Advertisement

Sushil Kumar: दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार जेल में चला रहे फिटनेस सेंटर, जानिए जेल अधिकारी ने क्या कहा

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार तिहाड़ जेल में ही फिटनेस कोच बन गए हैं और एक फिटनेस सेंटर शुरू कर दिया है. वह हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं...

Wrestler Sushil Kumar (File Photo) Wrestler Sushil Kumar (File Photo)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • सुशील कुमार ने ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं
  • वह हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं

हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुशील कुमार ने नई मुहीम छेड़ी है. वह अब जेल में ही फिटनेस कोच बन गए हैं और एक फिटनेस सेंटर शुरू कर दिया है. इसके तहत वह जेल में बंद कैदियों को फिटनेस टिप्स देंगे. साथ ही कुश्ती के गुर भी सिखाएंगे. सुशील ने ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं.

तिहाड़ जेल प्रशासन ने साफ किया है कि सुशील को खेलकूद की गतिविधियों में शामिल करने की योजना पहले ही बना ली गई थी. कोरोना की तीसरी लहर के कारण इसे रोक दिया गया था, लेकिन अब इसे शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

अब तक 10 कैदियों ने सेंटर जॉइन किया

जेल अधिकारी ने कहा कि सुशील कुमार ने पिछले हफ्ते से ही इस फिटनेस योजना को शुरू कर दिया था. सुशील कुमार ने जेल अधीक्षक से मिलकर फिटनेस सेंटर शुरू करने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. हमें उम्मीद है कि सुशील के इस सेंटर में ज्यादा से ज्यादा कैदी शामिल होंगे और फिटनेस से जुड़े टिप्स का फायदा लेंगे.

उन्होंने बताया कि अब तक 10 कैदियों ने सेंटर जॉइन किया है. जेल अधिकारियों ने बताया कि सुशील कुमार पेशेवर पहलवान हैं. ऐसे में जेल के तमाम कैदी भी उनसे फिटनेस और कुश्ती के गुर सीखेंगे. 

...और भी कई एक्टिविटीज जेल में जारी हैं

फिटनेस सेंटर के अलावा भी जेल में म्यूजिक क्लास, पैंटिंग स्कूल और मोमबत्ती बनाने, परफ्यूम बनाने जैसी और भी क्लास चल रही हैं. यह सभी क्लास जेल अधिकारी की निगरानी में जारी हैं. यह सभी एक्टिविटीज कैदियों की मानसिक स्थिति को ठीक बनाए रखने के लिए संचालित की जा रही हैं. जेल अफसरों का कहना है इससे कैदी सेहतमंद भी रहेंगे और उनमें मानसिक तौर पर सकारात्मक सोच भी आएगी.

Advertisement

सागर की हत्या के आरोप में बंद हैं सुशील

छत्रसाल स्टेडियम में 23 मई 2021 को सागर धनकड़ के कत्ल के मामले में सुशील कुमार और उनके साथी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था. सुशील कुमार और उनके साथियों ने पहलवान सागर धनखड़ एवं उनके दोस्तों के साथ 4-5 मई की रात को कथित तौर पर मारपीट की थी. जिसमें सागर धनखड़ नाम के पहलवान ने बाद में दम तोड़ दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement