Advertisement

Champions League: मेसी का रिकॉर्ड ध्वस्त, Kylian Mbappe ने 22 साल में ही छोड़ा पीछे

स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने Club Brugge के खिलाफ पहले 10 मिनट में ही दो गोल मारकर अपनी ही टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Kylian Mbappe (Getty) Kylian Mbappe (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • मेसी से आगे निकले किलियन एम्बापे
  • दागे सबसे तेज पहले 30 गोल
  • PSG ने Club Brugge को 4-1 से हराया

PSG के स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने Club Brugge के खिलाफ पहले 10 मिनट में ही दो गोल मारकर अपनी ही टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. एम्बापे पहले 2 गोल करके चैम्पियंस लीग के इतिहास में सबसे तेज पहले 30 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

एम्बापे ने यह मुकाम 22 साल की उम्र में ही हासिल किया है. मेसी ने यह रिकॉर्ड 2010 में हासिल किया था. उस वक्त मेसी की उम्र 23 साल थी. Club Brugge के खिलाफ हुए मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने 2-2 गोल करके PSG को 4-1 से जीत दिलाई. 

Advertisement

एम्बापे ने PSG को दूसरे मिनट की शुरुआत में ही टीम को Club Brugge के खिलाफ बढ़त दिला थी. 7वें मिनट में एक और गोल दागकर एम्बापे ने Club Brugge को मैच में बिल्कुल पीछे ढकेल दिया. पहला हाफ खत्म होने तक PSG ने Club Brugge के खिलाफ 3-0 की बड़ी बढ़त बना ली थी. PSG के लिए तीसरा और चौथा गोल क्रमशः 38 और 76वें मिनट में लियोनल मेसी ने किया. 

ग्रुप A से PSG और मैनचेस्टर सिटी ने प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश किया है. मैनचेस्टर सिटी के 6 मैचों में 12 अंक हैं और PSG के नाम 6 मैचों में 11 अंक हैं. मैनचेस्टर सिटी को RB Leipzig के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है.

बुधवार को चैम्पियंस लीग का एक अहम मैच खेला जाएगा. स्पेनिश क्लब बार्सिलोना पर चैम्पियंस लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर बार्सिलोना जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाफ अपना मुकाबला हार जाती है और उसी ग्रुप में शामिल Benfica ने Dynamo Kyiv को हरा दिया तो बार्सिलोना का चैम्पियंस लीग से बाहर होना तय है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement