Advertisement

चैम्पियंस लीग: फाइनल में पहुंचा बायर्न म्यूनिख, PSG से होगा मुकाबला

जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूईएफए चैम्पियंस लीग 2020 के फाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल में उसने लियोन को 3-0 से हराया.

@FCBayernEN @FCBayernEN
aajtak.in
  • लिस्बन,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST
  • जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख का शानदार प्रदर्शन जारी
  • सेमीफाइनल में उसने लियोन को 3-0 से शिकस्त दी
  • क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को 8-2 से मात दी थी

जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूईएफए चैम्पियंस लीग 2020 के फाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल में उसने लियोन को 3-0 से हराया. क्वार्टर फाइनल में उसने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 8-2 से करारी मात दी थी.

पांच बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख (1974, 1975, 1976, 2001, 2013) ने शुरू से ही दबाव बरकरार रखा. टीम को 18वें मिनट में इसका फायदा भी मिल गया. सर्ज नाबरी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी. इसके 15 मिनट बाद ही नाबरी ने दूसरा गोल कर दिया.

Advertisement

दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख आक्रामक फुटबॉल खेली. 88वें मिनट में रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने बायर्न के लिए तीसरा गोल दागते हुए फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. लेवेंडोस्की का यह इस सीजन का 15वां गोल रहा. रविवार को फाइनल में अब बायर्न म्यूनिख का सामना पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement