
देश के सबसे पुराने और लोकप्रिय खेलों में शामिल कबड्डी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. पहले गांवों और कस्बों में खेला जाने वाला यह खेल अब एक बड़े आयोजन का रूप लेने लगा है. इसी कड़ी में यूपी कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) के पहले सीजन का आयोजन किया जाएगा. यह लीग 11 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगी.
इसके आयोजन की घोषणा यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन और एकेएफआई के संयुक्त सचिव एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य विनय कुमार सिंह द्वारा की गई. संभव जैन ने बताया, 'हमारा उद्देश्य कबड्डी को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है. इसलिए हम इस लीग को लेकर बेहद रोमांचित हैं.'
8 टीमें लेंगी इस लीग में हिस्सा
बता दें कि यूपीकेएल की मेगा नीलामी 10 जून 2024 को नोएडा के सरोवर होटल में की गई. संभव जैन ने यह भी बताया कि इस कबड्डी लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें यमुना योद्धा, नोएडा निन्जा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, अयोध्या वॉरियर्स और गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर शामिल हैं.
प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे. कुल मिलाकर इस टूर्नामेंट में पूरे उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य क्षेत्रों से 120 प्रतिभागी शामिल होंगे. जितने बड़े स्तर पर इस लीग का आयोजन किया जा रहा है, उससे इस खेल के प्रशंसकों में इजाफा होने और युवाओं में कबड्डी के प्रति नव आत्मविश्वास पैदा होने की पूरी उम्मीद है. इस अवसर पर यूपीकेएल के स्पोर्ट्स एंबेसडर राहुल चौधरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता कबड्डी खिलाड़ियों को अनुभव हासिल करने का बेहतरीन अवसर दे रहा है.
कबड्डी लीग के आयोजन के साथ-साथ ही 'यूपीकेएल ट्रॉफी टूर 2024' की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है. इसके तहत 20-25 दिनों की अवधि में ट्रॉफी को लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, झांसी, आगरा, मथुरा और नोएडा सहित उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा.