
World Table Tennis Championship: मनिका बत्रा विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महिला एवं मिश्रित युगल इवेंट्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, जिसके चलते भारत ऐतिहासिक पदक से सिर्फ एक जीत दूर है. मनिका और अर्चना कामथ ने शुक्रवार को महिला युगल के राउंड-16 में हंगरी की डोरा माडाराज और जॉर्जिना पोटा को 11-4 11-9, 6-11 11-7 से हराया.
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब मनिका-अर्चना का सामना लक्जेमबर्ग की सारा डे नुटे और शिया लियान निसे होगा. इस प्रतियोगिता में हारने वाले सभी सेमीफाइनलिस्टों को कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे.
उधर, मिश्रित युगल में मनिका और जी साथियान ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए पहले दो गेम में हारने के बाद अमेरिका के कनक झा एवं चीन के वांग मानयु की की जोड़ी के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय जोड़ी ने 15-17, 10-12, 12-10, 11-6, 11-7 से इस मुकाबले में जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में अब भारतीय जोड़ी का सामना जापान के हारिमोतो तोमोकाजू और हयाता हिना से होगा.
सिंगल्स में दुनिया के 37वें नंबर के साथियान ने कहा, 'यह एक अद्भुत टूर्नामेंट रहा है. यह एक मजबूत जोड़ी के खिलाफ हमारी शानदार वापसी थी. हम दोनों का कॉम्बिनेशन काफी बेहतर रहा. हमलोग इस मोमेंटम को बनाए रखने के लिए तत्पर हैं. जापान की शीर्ष जोड़ी के खिलाफ निश्चित तौर पर मुश्किल होगी लेकिन हम अपना सबकुछ झोंक देंगे.'
हालांकि, अचंत शरथ कमल और अर्चना की मिश्रित युगल जोड़ी फ्रांस की जिया नान युआन और एमैन्युअल लेबेसन से अपने राउंड ऑफ-16 मुकाबले में हार गई.
इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में मनिका का सफर पहले ही रांउड में समाप्त हो गया था. देश के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा को ब्राजील की ब्रूना ताकाहाशी के हाथों 11-5, 15-13, 8-11, 4-11, 6-11, 11-4, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा.