Advertisement

World Table Tennis Championship: मनिका बत्रा इतिहास रचने से एक कदम दूर, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

मनिका बत्रा विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महिला एवं मिश्रित युगल इवेंट्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, जिसके चलते भारत ऐतिहासिक पदक से सिर्फ एक जीत दूर है.

Manika-Sathiyan (twitter) Manika-Sathiyan (twitter)
aajtak.in
  • ह्यूस्टन,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • मनिका बत्रा मिक्स्ड एवं महिला डबल्स के अंतिम-8 में 
  • मनिका को महिला एकल के पहले दौर में मिली थी हार

World Table Tennis Championship: मनिका बत्रा विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महिला एवं मिश्रित युगल इवेंट्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, जिसके चलते भारत ऐतिहासिक पदक से सिर्फ एक जीत दूर है. मनिका और अर्चना कामथ ने शुक्रवार को महिला युगल के राउंड-16 में हंगरी की डोरा माडाराज और जॉर्जिना पोटा को 11-4 11-9, 6-11 11-7 से हराया.

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब मनिका-अर्चना का सामना लक्जेमबर्ग की सारा डे नुटे और शिया लियान निसे होगा. इस प्रतियोगिता में हारने वाले सभी सेमीफाइनलिस्टों को कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे.

Advertisement

उधर, मिश्रित युगल में मनिका और जी साथियान ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए पहले दो गेम में हारने के बाद अमेरिका के कनक झा एवं चीन के वांग मानयु की की जोड़ी के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय जोड़ी ने 15-17, 10-12, 12-10, 11-6, 11-7 से इस मुकाबले में जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में अब भारतीय जोड़ी का सामना जापान के हारिमोतो तोमोकाजू और हयाता हिना से होगा.

सिंगल्स में दुनिया के 37वें नंबर के साथियान ने कहा, 'यह एक अद्भुत टूर्नामेंट रहा है. यह एक मजबूत जोड़ी के खिलाफ हमारी शानदार वापसी थी. हम दोनों का कॉम्बिनेशन काफी बेहतर रहा. हमलोग इस मोमेंटम को बनाए रखने के लिए तत्पर हैं. जापान की शीर्ष जोड़ी के खिलाफ निश्चित तौर पर मुश्किल होगी लेकिन हम अपना सबकुछ झोंक देंगे.'

हालांकि, अचंत शरथ कमल और अर्चना की मिश्रित युगल जोड़ी फ्रांस की जिया नान युआन और एमैन्युअल लेबेसन से अपने राउंड ऑफ-16 मुकाबले में हार गई.

Advertisement

इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में मनिका का सफर पहले ही रांउड में समाप्त हो गया था. देश के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा को ब्राजील की ब्रूना ताकाहाशी के हाथों 11-5, 15-13, 8-11, 4-11, 6-11, 11-4, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement