Advertisement

WWE: जश्न मना रही थीं Mandy Rose, Io Shirai ने की लात-घूसों की बौछार, Video

WWE NXT की चैम्पियन Mandy Rose जब रिंग में थीं, तब उन्हें Io Shirai के विरोध का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच रिंग में ज़बरदस्त फाइट हुई.

WWE: Mandy Rose Fight WWE: Mandy Rose Fight
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • WWE NXT की चैम्पियन बनीं Mandy Rose
  • Io Shirai से हुई ज़बरदस्त फाइट

WWE NXT की चैम्पियन बनीं Mandy Rose के लिए जश्न मनाना भारी पड़ गया. 3 नवंबर को जब Mandy Rose रिंग में पहुंचकर अपनी जीत का जश्न मना रही थीं और नई नवेली बेल्ट को दिखा रही थीं, तभी Io Shirai ने अपने साथियों के साथ धावा बोल दिया. फिर दोनों ग्रुप के बीच रंग में ज़बरदस्त फाइट हुई.
 

Mandy Rose और Io Shirai जब दोनों रिंग में लड़ रहे थे, तभी Dolin, Jayne की भी एंट्री हुई. दोनों ही Mandy Rose के साथ हो गईं और Io Shirai पर लात-घूसों की बौछार कर दी. तीनों ने मिलकर Io Shirai पर जमकर हमला बोला, लेकिन कुछ ही देर बाद मदद आई.
 

Advertisement

Io Shirai की मदद के लिए  Kacy Catanzaro और Kayden Carter रिंग में पहुंचीं, इसी के बाद तीन-तीन के ग्रुप के बीच फाइट देखने को मिली. 


बता दें कि Mandy Rose हाल ही में WWE NXT की चैम्पियन बनी हैं. बुधवार को नए एपिसोड में जब वह रिंग में आईं तो उन्होंने माइक संभाला. इसी दौरान वह Dolin, Jayne को लेकर कमेंट्स कर रही थीं, जिस वक्त Shirai की एंट्री हुई थी. 

 

 

Mandy Rose ने अपना रेसलिंग करियर 2015 में शुरू किया था, वह लगातार WWE का हिस्सा रही थीं. लेकिन हाल ही में वह WWE NXT के साथ जुड़ीं और अब चैम्पियन बन गईं. 

 

 

 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement