Advertisement

Triple H: WWE फैन्स के लिए बड़ा झटका, अब रिंग में नहीं दिखेंगे ट्रिपल एच

WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच (Triple H) ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. ट्रिपल एच ने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत 1992 में इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरेशन (IWF) से की थी.

Triple H (getty) Triple H (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST
  • ट्रिपल एच ने संन्यास लेने का फैसला किया
  • हाल ही में उनके दिल का हुआ है ऑपरेशन

जाने-माने WWE स्टार ट्रिपल एच (Triple H) ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इसका मतलब हुआ कि ट्रिपल एच अब रिंग में विरोधियों से पंगा लेते नहीं दिखाई देंगे. ट्रिपल एच ने ईएसपीएन के फर्स्ट टेक शो में स्टीफेन स्मिथ को दिए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है. हाल ही ट्रिपल एच के दिल का ऑपरेशन हुआ था.

Advertisement

ट्रिपल एच ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं काफी कुछ कर चुका हूं. मैं फिर कभी कुश्ती नहीं करूंगा. इस फैसले को स्वीकार कर लेना मुश्किल है. यह आपको जीवन के बारे में अलग तरह से सोचने पर मजबूर करता है. यह आपको उन चीजों के लिए कम प्रेरित नहीं करता है जो आप करते हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से उन चीजों की सराहना करता है, जो आपके पास अधिक है. मैं उस 1-यार्ड लाइन पर था, जहां आप नहीं होना चाहते.'

BREAKING: @TripleH announced his retirement from in-ring competition on @espn @firsttake with @stephenasmith. pic.twitter.com/qnyw9NVtv4

— WWE (@WWE) March 25, 2022

अमेरिका के न्यू हैंपशायर में जन्मे ट्रिपल एच का रियल नेम पॉल माइकल लेवेस्क्यू है. ट्रिपल एच ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत 1992 में IWF (इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरेशन) से की थी, जहां उन्हें 'टेरा राइजिंग' नाम दिया गया था. लेकिम साल 1995 में WWE की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्हें नया नाम 'हंटर हर्ट्स हेल्मस्ले' मिला. इसी नाम के शुरुआती तीन इंग्लिश अक्षरों की वजह से लोग उन्हें 'ट्रिपल एच' के नाम से जानने लगे.

Advertisement

ट्रिपल एच ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बार WWE खिताब अपने नाम किया. बीते 25 सालों में कई सुपरस्टार्स आकर चले गए, लेकिन ट्रिपल एच ने विपक्षी खिलाड़ियों को धूल चटाते हुए अपनी परफॉर्मेंस से नाम कमाया. रिटायरमेंट के बाद भी ट्रिपल एच अपनी यादगार परफॉर्मेंस के जरिए WWE का आइकन बने रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement