Advertisement

तो क्या WWE रिंग में नहीं दिखेंगे सुपरस्टार ट्रिपल एच, कहा- मैं रिटायर हो गया हूं लेकिन...

WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने कहा, अगर उन्हें WWE के रिंग में वापस कदम रखने का मौका नहीं मिलता है तो भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.

Triple H reveals his retiring plan Triple H reveals his retiring plan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है. WWE के लिए पर्दे के पीछे एक मुख्य भूमिका निभाने वाले ट्रिपल एच ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो WWE से रिटायर हो गए हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे कह नहीं सकते. इस समय ट्रिपल एच ने खुद को WWE के इन रिंग रेसलिंग से दूर कर लिया है, अब वो रिंग में नजर नहीं आते. वो पर्दे के पीछे रहकर NXT को पूरी दुनिया में ले जाने के लिए काम कर रहे हैं. NXT की कामयाबी का पूरा श्रेय उन्हें दिया जाता है.

Advertisement

द बिल सिमंस पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि वर्तमान में मेरे लिए समय ऐसा है जहां मैं जानता हूं कि मैं रिटायर हूं लेकिन फिर मैं नहीं हूं. मैं अभी आधिकारिक तौर पर रिटायर होने की बात नहीं कहना चाहूंगा और अगर सही अवसर सामने आता है और सभी को ऐसा लगेगा कि वो समय आ गया है तो मैं इसकी (रिटायरमेंट) घोषणा कर दूंगा.'

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं उस पड़ाव पर नहीं हूं जहां मैं कहूंगा कि मैं रिटायर हो चुका हूं. ट्रिपल एच ने कहा कि उनके लिए अच्छी बात यह है कि वो अपने करियर और अपने जीवन के सभी पहलुओं और बाकी चीजों से बहुत अधिक संतुष्ट हैं. वो कहते हैं कि उन्हें अब दूसरों को ऐसा करते देखने में मजा आता है.

Advertisement

NXT को दुनिया भर में पॉपुलर बनाने के पीछे ट्रिपल एच का बड़ा योगदान है. वो कहते हैं, 'NXT में लड़कों और लड़कियों को सफल होते देखना सुखद है. यह अपने बच्चों को किसी चीज में सफल होते हुए देखने जैसा रहा है. यह जुनून और उत्साह का एक अलग स्तर है, जिस पर आप गर्व महसूस करते हैं.'

ट्रिपल एच ने कहा, 'मैं उनकी (NXT रेसलर्स की) मदद करना पसंद करता हूं, हम वो सभी चीजें करते हैं, जिससे उन्हें बाहर जाने और स्टार बनने का अवसर मिले.' 

अपने दोस्त और WWE सुपरस्टार शॉन माइकल के बारे में वो कहते हैं कि काम करने का सबसे सुखद पहलू ये है कि सारा काम आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ मिलकर कर रहे हैं. ट्रिपल एच ने कहा, 'हम गोरिल्ला की पोजिशन में कंधे से कंधा मिलाकर बैठते हैं, और उछल-कूद करते हैं. ये सब इसलिए हो पाता है क्योंकि हमें इस बात का अहसास होता है कि हमने किसी की मदद की है और वो सफल हो रही है.'

इस पॉडकास्ट में वो कहते हैं कि अगर उन्हें WWE रिंग में वापस कदम रखने का मौका नहीं मिलता है तो भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा, 'ऐसी स्थिति मैं ऐसा नहीं कहूंगा या करूंगा कि ओह यार मैंने दो वर्ष गंवा दिए. मुझे ऐसा तब कर लेना चाहिए था जब मैं कर सकता था.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement