जम्मू की शीतल देवी ने एशियन पैरा गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. ये पहली ऐसी तीरंदाज हैं जो दोनों हाथ ना होने के बावजूद तीरंदाजी करती हैं. शीतल ने अपने सफर के बारे में आज तक की रिपोर्टर से क्या बातचीत की, देखें रिपोर्टर डायरी में.
Sheetal Devi of Jammu has won gold medal for the country in the Asian Para Games. She is the first archer who does archery despite not having both hands. See what Sheetal talked to Aaj Tak reporter about her journey in the reporter's diary.