दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान धरने पर बैठे हैं. पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए. दिल्ली में 2 FIR भी दर्ज हो चुकी है. इस बीच आजतक से बातचीत में बृजभूषण ने साफ कर दिया है कि हमारे लोगों को हमने रोक रखा है वरना हम भी कानून का सहारा लेंगे.