चरखी दादरी के रास्ते में विनेश फोगाट का जगह-जगह स्वागत किया गया. दिल्ली से चरखी दादरी तक आज तक की टीम विनेश के साथ रही. विनेश ने बताया कि इस तरह के स्वागत की उम्मीद नहीं थी और वह भावुक हो गईं. विनेश फोगाट ने बताया कि वह इस सम्मान से बहुत खुश हैं.