दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का गुरुवार को दूसरा दिन है. पहलवानों ने मौन व्रत रखकर अपना विरोध जताया. राजस्थान के जयपुर में भी ओलंपियन कृष्णा पूनिया धरने पर बैठीं. कृष्णा पूनिया ने रेसलरों के धरने पर कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है और पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए. देखें ये वीडियो.
Wrestlers' protest against WFI at Delhi's Jantar Mantar continues for the second day on Thursday. Olympian Krishna Poonia also sat on a dharna in Jaipur, Rajasthan. Krishna Poonia said that wrestlers should get justice. Watch this video for more.