Advertisement

Lakshya sen Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 4 जोनाथन क्रिस्टी को ओलंप‍िक में धोया, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Lakshya sen Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के स्टार बैडम‍िंटन ख‍िलाड़ी लक्ष्य सेन प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है. आज (31 जुलाई) को उन्होंने इंडोनेश‍िया के जोनाथन क्रिस्टी को मात दी. लक्ष्य का यह पहला ओलंप‍िक है.

Lakshya sen Paris Olympics 2024 Lakshya sen Paris Olympics 2024
aajtak.in
  • पेरिस ,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

Christie Jonatan vs Lakshya Sen Paris Olympics 2024 Results: पेरिस ओलंपिक में भारत के स्टार बैडम‍िंटन ख‍िलाड़ी लक्ष्य सेन ने आज (31 जुलाई) धमाकेदार प्रदर्शन किया. लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर 4  जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में हराया.

लक्ष्य ने इस मुकाबले को जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. 23 साल के लक्ष्य के ल‍िए यह जीत बेहद खास है क्योंकि उन्होंने अपने से ऊंची रैंक‍िग वाले ख‍िलाड़ी को हराया. क्रिस्टी को ओलंप‍िक में तीसरी सीड दी गई है. बैडमिंटन के पुरुष एकल ग्रुप प्ले स्टेज के ग्रुप एल मैच में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन क‍िया. 

Advertisement

लक्ष्य और क्रिस्टी के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को म‍िला. जहां लक्ष्य ने सीधे गेम में जीत दर्ज की. दोनों के बीच यह मुकाबला 51 म‍िनट तक चला. पहले गेम में इंडोनेश‍िया के जोनाथन क्रिस्टी को लक्ष्य ने रोमांचक तरीके से 21-18 से हराया. लक्ष्य को क्रिस्टी के ख‍िलाफ पहला गेम जीतने में 28 म‍िनट का समय लगा. वहीं दूसरे गेम में लक्ष्य ने क्रिस्टी को 21-12 से महज 23 म‍िनट में हराया. 

लक्ष्य सेन अपना पहला ओलंपिक खेल रहे हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने पहले मुकाबले में केविन कोर्डन को मात दी थी. लेकिन ग्वाटेमाला का खिलाड़ी कोहनी की चोट के कारण ओलंपिक से हट गया. इसके बाद उनके सभी नतीजों को ‘डिलीट’ कर दिया गया. इस तरह से लक्ष्य सेन की पहली जीत बेकार हो गई. इसके बाद लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स के ग्रुप एल में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को हराया. लक्ष्य की वर्तमान में रैंक‍िग 22 है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement