Advertisement

Neeraj Chopra, Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने सिर्फ सिल्वर नहीं जीता, अपना ओलंपिक रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त... पेरिस में जमाई धाक

पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा है. जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड जीता था. 26 साल के नीरज ने पेरिस ओलंपिक में अपने 6 में से 5 प्रयास फाउल किए थे. मगर उन्होंने अपना दूसरा ही थ्रो 89.45 मीटर का किया था और इसी ने उन्हें सिल्वर मेडल दिला दिया.

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा.
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

Neeraj Chopra, Paris Olympics 2024: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया है. नीरज ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. मगर इस बार पेरिस में उन्होंने टोक्यो को गोल्डन थ्रो से भी ज्यादा दूर भाला फेंका, लेकिन उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा.

Advertisement

26 साल के नीरज ने पेरिस ओलंपिक में अपने 6 में से 5 प्रयास फाउल किए थे. मगर उन्होंने अपना दूसरा ही थ्रो 89.45 मीटर का किया था और इसी ने उन्हें सिल्वर मेडल दिला दिया. इस बार नीरज को पाकिस्तान के अरशद नदीम से सबसे ज्यादा टक्कर मिली.

अरशद ने तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड, जीता गोल्ड

अरशद ने अपना दूसरा ही थ्रो 92.97 मीटर का किया था, जिसने उन्हें गोल्ड दिलाया. इसके बाद अरशद ने अपना आखिरी थ्रो भी 91.79 का किया था. यानी इस एक ही इवेंट में अरशद ने 2 बार नीरज और 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया. ब्रॉन्ज मेडल पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता. उन्होंने 88.54 मीटर दूर भाला फेंका.

अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अरशद ने नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंड्रियास ने यह रिकॉर्ड 23 अगस्त 2008 को बीज‍िंग ओलंप‍िक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर भाला बनाया था.

Advertisement

नीरज का प्रदर्शन

पहला प्रयास: फाउल
दूसरा प्रयास: 89.45 मीटर
तीसरा प्रयास: फाउल
चौथा प्रयास: फाउल
पांचवां प्रयास: फाउल
छठा प्रयास: फाउल

अरशद का प्रदर्शन

पहला प्रयास: फाउल
दूसरा प्रयास: 92.97 मीटर
तीसरा प्रयास: 88.72 मीटर
चौथा प्रयास: 79.40 मीटर
पांचवां प्रयास: 84.87 मीटर
छठा प्रयास: 91.79 मीटर

नीरज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

इस सिल्वर मेडल के साथ ही नीरज चोपड़ा ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो लगातार 2 ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले भारत के लिए व्यक्तिगत इवेंट (शूटिंग) में अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग 2008 में गोल्ड जीता था. मगर वो इसके बाद कोई मेडल नहीं जीत सके.

नीरज यदि गोल्ड जीतते तो ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले दुनिया के 5वें और भारत के पहले खिलाड़ी बन सकते थे. इसके साथ ही ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय भी बन सकते थे. मगर वो इस रिकॉर्ड से चूक गए.

इसके अलावा ओलंपिक में इससे पहले व्यक्तिगत इवेंट में रेसलर सुशील कुमार और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ही कोई भी दो मेडल जीत सके हैं. उनके बाद नीरज तीसरे भारतीय हैं, जिन्होंने ओलंपिक में कोई भी 2 मेडल जीते हैं. हालांकि सुशील और सिंधु गोल्ड नहीं जीत सके थे. उन्होंने 2008 बीजिंग में ब्रॉन्ज और फिर लंदन 2012 में सिल्वर मेडल जीता था. जबकि सिंधु ने 2016 रियो में सिल्वर और टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement