Paris Olympic 2025 Day 5 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में पांचवें दिन यानी बुधवार (31 जुलाई) को भारत का कोई मेडल मैच नहीं रहा. मगर भारतीय खिलाड़ियों ने निशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी मुकाबलों में दमखम दिखाया. भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
पांचवें दिन भारत ने भले ही कोई मेडल नहीं जीता हो, लेकिन जीत के लिहास से काफी अच्छा रहा है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. इन सबके अलावा स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में एंट्री कर ली है. अब उनसे गुरुवार को मेडल की उम्मीद है. यहां देखिए पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन से जुड़े सभी अपडेट...
दोपहर 12.30 बजे- पुरुष व्यक्तिगत फाइनल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा.
दोपहर 1.00 बजे - पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले
दोपहर 1.00 बजे - पुरुष डिंगी रेस 2: विष्णु सर्वनन
दोपहर 1.00 बजे - महिला डिंगी रेस दो: नेथ्रा कुमानन
दोपहर 1.30 बजे - भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप चरण मैच)
दोपहर 1.30 बजे - टेबल टेनिस महिला एकल (क्वार्टर फाइनल)
दोपहर 2.30 बजे - महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन)
दोपहर 2.31 बजे - पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन): प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन)
दोपहर 3.10 बजे से - पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन).
दोपहर 3.30 बजे - महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालिफिकेशन): सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल
दोपहर 3.45 बजे - पुरुष डिंगी रेस एक: विष्णु सर्वनन
शाम 7.05 बजे - महिला डिंगी रेस एक: नेथ्रा कुमानन
पेरिस ओलंपिक का बुधवार (31 जुलाई) को पांचवां दिन रहा. इस दिन बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. इन सबके अलावा स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में एंट्री कर ली है. अब उनसे गुरुवार को मेडल की उम्मीद है. वहीं बॉक्सिंग में निशांत देव क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
भारत के निशांत देव ने पुरुषों के 71 किग्रा इवेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में 3-2 हरा दिया. उन्होंने इक्वाडोर के जोस गेब्रियल रोड्रिगेज को मात दी.
टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला को महिला एकल वर्ग से हार का सामना करना पड़ा. वह राउंड-16 में वर्ल्ड की नंबर एक प्लेयर सन यिंगसा से लगातार चार गेम में हार गईं. इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस एकल में भारत की चुनौती खत्म हो गई है.
बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणॉय ने धांसू प्रदर्शन करते हुए राउंड ऑफ 32 का मुकाबला अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पुरुष सिंगल्स मुकाबले में वियतनाम के डुक फाट को 16-21, 21-11, 21-12 से शिकस्त दी. अब उनका मुकाबला सुपर-16 में हमवतन लक्ष्य सेन से होगा.
बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणॉय का मैच शुरू हो गया है. वो ग्रुप स्टेज का पुरुष सिंगल्स मुकाबला खेल रहे हैं. एचएस प्रणॉय का मुकाबला वियतनाम के डुक फाट ले से है.
पुरुष तीरंदाजी में भारत को झटका लगा है. तरुणदीप राय को राउंड ऑफ 64 के सिंगल्स मुकाबले करारी हार मिली है. वो ओपनिंग मुकाबले में हारकर बाहर हो गए हैं. तरुणदीप राय को ब्रिटिश आर्चर ने 6-4 से हराया है.
टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं. मैच में उनकी टक्कर जापान की स्टार और वर्ल्ड चैम्पियन मीयू हिरानो से थी. मैच में मनिका ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन यह मुकाबला 1-4 से गंवा दिया.
घुड़सवारी में भारत को निराशा मिली है. अनुश अग्रवाल ग्रुप स्टेज के ड्रेसिंग व्यक्तिगत इवेंट में हारकर बाहर हो गए हैं. अनुश अपने ग्रुप में 10 में से 9वें नंबर पर रहे.
टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरी हैं. मैच में उनकी टक्कर जापान की स्टार और वर्ल्ड चैम्पियन मीयू हिरानो से है. यह मैच जीतकर मनिका क्वार्टरफाइनल में एंट्री करेंगी.
बैडमिंटन में पुरुष डबल्स के नॉकआउट राइंड का शेड्यूल आ गया है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला 1 अगस्त को होगा. उनका यह मैच मलेशियाई जोड़ी आरोन सिया और सोह वूई यिक से होगा. बता दें कि सात्विक-चिराक ने इस मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ पिछले 3 मुकाबले सीधे सेटों में जीते हैं.
शूटिंग में राजेश्वरी और श्रेयसी सिंह ने निराश किया है. यह दोनों ही महिला ट्रेप इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में हारकर बाहर हो गई है. यानी यह दोनों ही फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. दोनों के बराबर 113 अंक रहे. राजेश्वरी 22वें और श्रेयसी 23वें नंबर पर रहीं.
मेडल से एक कदम दूर लवलीना... इस बार पेरिस ओलंपिक में मारेंगी गोल्डन पंच?
स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने एक ही दिन में (31 जुलाई) फैन्स को 2 बार खुशखबरी दी है. उन्होंने पहले राउंड ऑफ 32 के महिला सिंगल्स मुकाबले में एस्टोनिया की तीरंदाज को शिकस्त दी. इसके बाद नीदरलैंड की तीरंदाज को 6-2 से हारकर प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. अब 2 दिन बाद उनका अगला मैच होगा.
स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी फैन्स को खुशखबरी दी है. उन्होंने राउंड ऑफ 32 का महिला सिंगल्स मुकाबला जीतकर अगले राउंड में एंट्री कर ली है. उन्होंने एस्टोनिया की तीरंदाज को शिकस्त दी.
भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने धांसू प्रदर्शन करते हुए 75 किग्रा के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में लवलीना ने नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही लवलीना क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं.
भारत की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. वह 75 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 मुकाबले में खेलने उतरेंगी. उनका मुकाबला नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड से है.
श्रीजा अकुला महिला टेबल टेनिस के राउंड 16 में पहुंचीं, मनिका बत्रा के साथ मिलकर रचा इतिहास. अकुला ने सिंगापुर की जियान जेंग को 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से हराकर राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालिफाई किया.
लक्ष्य सेन ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष बैडमिंटन के राउंड ऑफ 16 (प्री-क्वार्टर फाइनल) में प्रवेश किया.
लक्ष्य सेन दूसरे गेम में क्रिस्टी जोनाथन के खिलाफ अब मैच प्वाइंट पर है. वह दूसरे गेम में 20-12 से आगे चल रहे हैं.
दूसरे गेम में लक्ष्य सेन क्रिस्टी जोनाथन के खिलाफ 17 -9 से आगे चल रहे हैं.
लक्ष्य सेन पहले गेम में क्रिस्टी जोनाथन के खिलाफ 20-18 से आगे चल रहे हैं.
लक्ष्य पहले गेम में क्रिस्टी जोनाथन के खिलाफ 16-14 से आगे चल रहे हैं.
स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं. क्वालिफिकेशन में वह 7वें पोजीशन (590 pts) पर रहे. फाइनल कल खेला जाएगा. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 11वें स्थान (589 pts) पर रहे और वह बाहर हो गए.
पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु ने क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 34 मिनट में यह मैच जीत लिया.
पीवी सिंध दूसरे गेम में 11-6 आगे चल रही हैं, वह अगर इस मुकाबले को जीतती हैं तो प्री क्वार्टर फाइनल में जीत जाएंगी.
पीवी सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दूसरे गेम में 8-6 से आगे चल रही हैं.
पीवी सिंधु ने पहले गेम में कुउबा क्रिस्टिन (KUUBA Kristin) के खिलाफ जीत हासिल कर ली है. उन्होंने यह गेम 21-5 से जीत लिया.
स्टार शटलर पीवी सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहले गेम में 15-2 से आगे हैं.
PV Sindhu Match Today: भारत की स्टार बैडमिंंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक में आज (31 जुलाई) कुउबा क्रिस्टिन (KUUBA Kristin) के खिलाफ खेलने उतर रही हैं. क्रिस्टिन इस्टोनिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
शूटिंग अपडेट: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी (क्वालिफिकेशन)
पहली सीरीज के अंत में नीलिंग पोजीशन
स्वप्निल: 8वें (99 अंक)
ऐश्वर्या: 13वें (98 अंक)
शूटिंग में ऐश्वर्या प्रताप और स्वप्निल कुसारे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में एक्शन में हैं. चूंकि ये क्वालिफिकेशन राउंड है, इस कारण इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा.
पांचवें दिन (31 जुलाई) के लिए समय के हिसाब से भारतीय शेड्यूल:
दोपहर 12:30 बजे - 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालिफिकेशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले
दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी
दोपहर 12:50 बजे - महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया)
दोपहर 1:30 बजे - व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला
दोपहर 1:40 बजे - पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया)
दोपहर 2:20 बजे - महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)
दोपहर 3:50 बजे - महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे)
दोपहर 3:56 बजे - महिला एकल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी
रात 9:15 बजे - पुरुष एकल: अंतिम 64 चरण: तरुणदीप राय
रात 11 बजे - पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणॉय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम)
रात 12:18 बजे - पुरुषों 71 किग्रा (अंतिम 16 दौर): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर)
निशानेबाजी:
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालिफिकेशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले - दोपहर 12:30 बजे
ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी - दोपहर 12:30 बजे
बैडमिंटन:
महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया) - दोपहर 12:50 बजे
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) - दोपहर 1:40 बजे
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणॉय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम) - रात 11 बजे
टेबल टेनिस:
महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर) - दोपहर 2:20 बजे
मुक्केबाजी:
महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे) - दोपहर 3:50 बजे
पुरुषों 71 किग्रा (अंतिम 16 दौर): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर) - रात 12:18 बजे।
तीरंदाजी:
महिला एकल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी - दोपहर 3:56 बजे
पुरुष एकल: अंतिम 64 चरण: तरुणदीप राय - रात 9:15 बजे
घुड़सवारी:
व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला - दोपहर 1:30 बजे
पेरिस ओलंपिक का आज पांचवां दिन हैं, इस लाइव ब्लॉग में हम आपको लगातार भारत के खेल अभियान से जुड़े अपडेट दे रहे हैं.