Advertisement

Paris Olympics 2024: कौन है पेरिस ओलंप‍िक में सबसे कम उम्र की भारत की ख‍िलाड़ी? 60 साल की महिला भी ले रही हिस्सा

26 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ में हर उम्र के खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरते नजर आएंगे. 11 साल की स्केटबोर्ड खिलाड़ी से लेकर 60 पार के घुड़सवार तक इस ओलंपिक में मेडल के जद्दोजहद में शामिल दिखेंगे.

Dhinidhi Desinghu @ddsportschannel Dhinidhi Desinghu @ddsportschannel
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

पेरिस ओलंपिक-2024 के आगाज  में अब कुछ ही दिन बचे हैं.  खेलों के इस महाकुंभ में हर उम्र के खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरते नजर आएंगे. 11 साल की स्केटबोर्ड खिलाड़ी से लेकर 60 पार के घुड़सवार तक इस ओलंपिक में मेडल के जद्दोजहद में शामिल दिखेंगे.

दिलचस्प यह है कि भारतीय दल में भी 14 साल की तैराक धिनिध देसिंघु भी हैं जो 44 साल के टेनिस दिग्गज रोजन बोपन्ना से प्रेरणा ले सकती हैं.

Advertisement

26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में सबसे छोटे और सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं -

झेंग हाओहाओ (चीन, स्केटबोर्डिंग )

11 साल और 11 महीने की स्केटबोर्डर झेंग पेरिस ओलंपिक में सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वह अब तक सबसे युवा ओलंपियन रहे यूनानी जिम्नास्ट दिमित्रोस लाउंडरास से एक साल बड़ी है. दिमित्रोस ने 1896 में 10 साल 218 दिन की उम्र में पहला ओलंपिक खेला था.

Haohao Zheng (Getty)

11 अगस्त को 12 साल की हो रही झेंग ने बुडापेस्ट और शंघाई में क्वालिफिकेशन सीरीज के बाद पेरिस का टिकट कटाया. मजे के लिए स्केटबोर्डिंग खेलना शुरू करने वाली झेंग ने कहा,‘किसी ने मुझे बोला कि स्केटबोर्डिंग में बहुत मजा आता है और वाकई यह सच था. मैंने टोक्यो ओलंपिक क्वालिफायर में पहली बार एक लड़की को स्केटबोर्डिंग करते देखा तो मुझे वह बहुत कूल लगी.’

Advertisement

जिल इरविंग (कनाडा, घुड़सवारी) 

कनाडा की घुड़सवारी टीम की सदस्य जिल इरविंग 61 साल की उम्र में ओलंपिक में पदार्पण करेंगी. ऑस्ट्रेलिया की मेरी हान्ना 1996 अटलांटा ओलंपिक से 6 ओलंपिक खेल चुकी हैं और 69 साल की उम्र में घुड़सवारी टीम (ड्रेसेज) में रिजर्व खिलाड़ी हैं और शायद प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका नहीं मिले. ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी के चोटिल या बीमार होने पर ही उन्हें बुलाया जाएगा.

ओलंपिक के इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी स्वीडन के निशानेबाज आस्कर स्वान थे, जिन्होंने 72 वर्ष की उम्र में 1920 एंटवर्प ओलंपिक खेला था.

धिनिधि देसिंघु (तैराक, सबसे युवा भारतीय)

14 वर्ष और 2 महीने की धिनिधि देसिंघु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में उतरेंगी और भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य हैं.

बेंगलुरू में 9वीं कक्षा की छात्रा देसिंघु ने यूनिवर्सिलिटी कोटा के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. इसके तहत अगर किसी देश के खिलाड़ी सीधे क्वालिफिकेशन की पात्रता पूरी नहीं करते हैं तो दो शीर्ष खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है.

देसिंघु भारतीय दल में दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी हैं. तैराक आरती साहा 11 साल की थीं, जब उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक खेला था.

रोहन बोपन्ना (टेनिस, सबसे उम्रदराज भारतीय ) 

44 साल और 4 महीने के बोपन्ना पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय हैं. वह तीसरा ओलंपिक खेल रहे हैं और पुरुष युगल में श्रीराम बालाजी के साथ उतरेंगे. उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में महेश भूपति के साथ पदार्पण किया था. रियो ओलंपिक में वह लिएंडर पेस के साथ दूसरे दौर में हार गए. मिश्रित युगल में वह और सानिया मिर्जा कांस्य पदक से एक जीत दूर पहुंचे थे.

Advertisement
Rohan Bopanna (Getty)

जनवरी में एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में आस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल खिताब जीता. वह सिडनी जैकब के बाद ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी हैं. जैब ने 44 साल 267 दिन की उम्र में पेरिस ओलंपिक 1924 में पुरूष युगल खेला था.

भारत के सबसे उम्रदराज ओलंपियन स्कीट निशानेबाज भीम सिंह बहादुर हैं, जिन्होंने 1976 मांट्रियल ओलंपिक में भाग लिया तब वह 66 साल के थे.

भारतीय दल में 42 वर्ष के अचंत शरत कमल और 40 वर्ष के तीरंदाज तरुणदीप राय भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement