Advertisement

Paris Olympics 2024 day 4 round up: मनु भाकर पेर‍िस ओलंप‍िक में झटकेंगी गोल्ड, हॉकी में भी दिखा भारत का दम, देखें मेडल टेली में कौन आगे?

Paris Olympic 2024 Day 4 round up: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में मंगलवार (30 जुलाई) को भारत को एक मेडल भी मिला, जो शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने दिलाया. दोनों ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में यह मेडल जीता. चौथे दिन भारतीय ख‍िलाड़ियों ने शू‍ट‍िंग, बॉक्स‍िंग, बैडम‍िंटन, हॉकी जैसे खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया.

Manu Bhaker (PTI) Manu Bhaker (PTI)
aajtak.in
  • पेरिस ,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

Paris Olympic 2024 Day 4, 30 July Round up/ Daily recap, Day 4 at Paris 2024 : पेरिस ओलंप‍िक में मंगलवार (30 जुलाई) का दिन भी भारत के लिए 'मंगलकारी' रहा.  10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की जोड़ी मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. जो इस पेर‍िस ओलंप‍िक में भारत का दूसरा मेडल रहा. भारत इस तरह पेर‍िस ओलंप‍िक में मेडल टेबल में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 33वें स्थान पर है. वहीं जापान चीन और ऑस्ट्रेल‍िया क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर है. 

Advertisement

शूटिंग के अलावा बॉक्स‍िंग, बैडम‍िंटन, हॉकी जैसे खेलों में भी भारतीय एथलीट्स 30 जुलाई को कैसा प्रदर्शन किया आइए आपको बताते हैं. वहीं भारत अब कौन से मुकाबलों में मेडल जीत सकता है, वह भी जान लीजिए. 

वैसे ओलंप‍िक के पांचवें दिन (31 जुलाई) भारत को एक भी मेडल मैच नहीं. आज भारतीय एथलीट्स न‍िशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी में सिर्फ ग्रुप स्टेज या क्वालिफाइंग मुकाबले होने हैं.

मनु भाकर जीत सकती हैं गोल्ड मेडल

पेरिस ओलंप‍िक में मनु भाकर 'धाकड़' एथलीट बनकर उभरी हैं. उन्होंने एक के बाद एक दो मेडल जीतकर अपना नाम इत‍िहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है. अब मनु के पास एक और इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने का मौका है.  

मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं, जिन्होंने 30 जुलाई को सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया. ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे, पर वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी.

Advertisement

भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16-10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में देश को दूसरा पदक दिलाया. इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था.स्टार शूटर मनु को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी उतरना है और उनके पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है, इस इवेंट के मुकाबले 2 अगस्त से शुरू होने हैं. 

भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को धोया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए 30 जुलाई को ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया. उसने आयरलैंड को 2-0 से करारी शिकस्त दी. इस मैच में दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे. इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. जबकि अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था.

इस जीत के साथ भारती टीम ने अपने शुरुआती 3 में से 2 मैच जीतकर ही क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. उसका एक मैच ड्रॉ रहा था. फिलहाल भारतीय टीम के 7 पॉइंट्स हैं. भारतीय टीम ने मंगलवार को ही आयरलैंड को 2-0 से हराया है. इसके बाद अर्जेंटीना ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. इस नतीजे के साथ ही भारत की क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की हो गई है. अब भारतीय टीम को 1 अगस्त को बेल्जियम और 2 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलना है.    

Advertisement

पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 की ताजा मेडल टेबल 
 

इन भारतीय ख‍िलाड़‍ियों ने 30 जुलाई को भारत को क‍िया न‍िराश

भजन कौर ने आर्चरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में की एंट्री 

आर्चरी में भजन कौर ने प्री-क्वार्टरफाइन में एंट्री की. ओपनिंग राउंड के बाद अगले मुकाबले में अंकिता ने पोलैंड की तीरंदाज को 6-0 से करारी शिकस्त दी. इससे पहले भजन कौर ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में इंडोनेशियन आर्चर को 7-3 से हराया था.

बॉक्सिंग में प्रीति के हाथ लगी निराशा    

भारत की महिला बॉक्सर प्रीति पवार ने भले ही दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह स्प्लिट डिसीजन से मुकाबला हार गईं. पेरिस ओलंपिक में प्रीति पवार का पदार्पण बेहद शानदार रहा.   

बॉक्सर अमित पंघल हुए बाहर 

भारत के बॉक्सिंग अभियान को 30 जुलाई को तगड़ा झटका लगा. दरअसल, अमित पंघल को प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर ओलंप‍िक से बाहर हो गए अमित पंघल का पुरुषों के 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 का मुकाबला था. यह मैच जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से था, जिसमें अमित को 1:4 से हार मिली.

महिला बॉक्सर जैस्मीन भी हारीं 

बॉक्सिंग में स्टार जैस्मीन लेम्बोरिया ने भी निराश किया है. महिला ओपनिंग राउंड के 57 किग्राम में जैस्मीन का मुकाबला फिलिपींस की नेस्टी पेटेसियो से था. राउंड ऑफ 32 के इस मुकाबले में जैस्मीन को 0:5 से हार मिली.

Advertisement

बैडमिंटन में अश्विनी और तनीषा की जोड़ी हारी 

बैडमिंटन में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने निराश किया. उन्हें महिला डबल्स के ग्रुप स्टेज में करारी हार झेलनी पड़ी. उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सेतयाना मपासा और एंजेला यू से था.

रोइंग में मिली भारत को न‍िराशा 

बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में 7:05.10 का समय लेकर 5वां स्थान हासिल किया. 30 जुलाई को हुए इवेंट में वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं. 4 क्वार्टर फाइनल में से प्रत्येक में केवल शीर्ष 3 ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement