Advertisement

Narendra Modi On Neeraj Chopra, Paris Olympics 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी सिल्वर मेडल जीतने की बधाई, तारीफ में कही ये बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है. नीरज ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता.

Neeraj Chopra won silver in men's javelin in Paris Olympics, Pakistan's Arshad Nadeem won Gold (Reuters Photo) Neeraj Chopra won silver in men's javelin in Paris Olympics, Pakistan's Arshad Nadeem won Gold (Reuters Photo)
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:12 AM IST

भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया. फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका. यह इस सीजन नीरज का सबसे बेस्ट थ्रो रहा. नीरज ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता. नीरज एक गोल्ड और एक सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.

Advertisement

पीएम ने नीरज चोपड़ा को बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने X पर लिखा, 'नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं. उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीट्स को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.'

'दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा...'

IOC सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष, नीता अंबानी ने कहा, "पेरिस खेलों में भाला फेंक में रजत जीतने के लिए बधाई, नीरज चोपड़ा! आपने एक बार फिर पूरे देश की भावना को ऊपर उठाया है और हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आपकी कहानी पानीपत के शिवाजी स्टेडियम से शुरू होकर पेरिस के स्टेड डी फ्रांस तक हर एथलीट और हम सभी के लिए आशा और प्रेरणा की किरण है. आपको आने वाली पीढ़ियों के लिए भारतीय एथलेटिक्स के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. आने वाले वर्षों में आपको और भी ज्यादा सफलता और गौरव की कामना करता हूं."

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "शानदार नीरज चोपड़ा ने देश को गौरव दिलाया. बहुत बढ़िया चैंपियन. पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जीतने पर बधाई. आपने भारतीय खेलों के इतिहास में एक शानदार किस्सा लिखकर तिरंगा का सम्मान बढ़ाया है. पूरा देश आपकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर खुशी मना रहा है."

'नीरज चोपड़ा एक बाघ है...'

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, "मुझे लगता है कि लोग पदकों पर बहुत ज्यादा जोर देते हैं. मैं उन लोगों में से हूं, जो पदकों के बारे में बात नहीं करते. मुझे लगता है कि अगर प्रक्रिया सही है, तो पदक आएंगे. आज जो हुआ, उसे देखिए. नीरज चोटिल हो गया था, वह चोट से वापस आया था. टोक्यो में उसे स्वर्ण पदक मिला, आज उसने टोक्यो में जितना फेंका था, उससे 2 मीटर ज्यादा फेंका, लेकिन उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा. उसने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया."

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि नीरज चोपड़ा एक बाघ है, उसने बाघ की तरह लड़ाई लड़ी. वह चोट से उबर गया, वह एक चैंपियन है. चैंपियन इसी से बनते हैं.

आरएलडी नेता जयंत सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, बहुत गर्व है! हमारे ओलंपिक चैंपियन, नीरज चोपड़ा ने ऊंची उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भाला फेंककर सिल्वर मेडल पक्का किया.

Advertisement

'पूरा देश खुशी मनाएगा...'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक में रजत पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई. हमारे स्वर्णिम बालक ने क्या शानदार प्रदर्शन किया. पूरा देश इस शानदार जीत पर खुशी मनाएगा, जय हिंद!"

'छोरो ने लठ गाड़ दिया...'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत के छोरे ने लठ गाड़ दिया. पेरिस ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले  नीरज चोपड़ा को बहुत-बहुत बधाई. आप पर पूरे देश को गर्व है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "शानदार सिल्कर. नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है. जय हिंद!"

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं. इससे चार ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement