Advertisement

Reetika Hooda, Paris Olympics 2024: रीतिका हुड्डा ने जगाई मेडल की आस, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, हंगरी की रेसलर को 12-2 से धोया

रीतिका हुड्डा ने वूमेन्स 76 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रीतिका हुड्डा ने हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी को 12-2 से हरा दिया. 

Reetika Hooda (@Getty Images) Reetika Hooda (@Getty Images)
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

भारतीय रेसलर रीतिका हुड्डा ने वूमेन्स 76 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 10 अगस्त को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रीतिका हुड्डा ने हंगरी की रेसलर बर्नाडेट नागी को 12-2 से हरा दिया. रीत‍िका की वर्ल्ड रैंक‍िग इस समय 54 है, वहीं बर्नाडेट नागी की वर्ल्ड रैंक‍िंग 16 है. ऐसे में रीतिका ने एक बड़ा उलटफेर किया है.

Advertisement

रीतिका का सामना नंबर-1 सीड से

क्वार्टर फाइनल में रीतिका का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडलिस्ट किर्गिस्तान की एपेरी काइजी से होगा. क्वार्टर फाइनल मैच शाम 4.25 बजे होगा. रीतिका प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हंगरी की रेसलर पर पूरी तरह भारी पड़ीं. रीतिका टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर जीत गईं. बता दें कि यदि कोई पहलवान 10 अंकों की लीड बना लेता है, तो मुकाबला वहीं समाप्त कर दिया जाता है.

ओलंपिक के लिए रीतिका ने बदली अपनी वेट कैटेगरी

रीतिका हुड्डा ने अपने कुश्ती करियर की शुरुआत 68 किलोग्राम वर्ग से की थी, उसके बाद दो साल तक 72 किलोग्राम भारवर्ग में रहीं. फिर पेरिस 2024 ओलंपिक की तैयारी के लिए वह 76 किलोग्राम वर्ग में चली गईं. रीतिका ने साल 2023 में अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप के दौरान वूमेन्स 76 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कैनेडी ब्लेड्स को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही वह इस भारवर्ग में ये खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गईं.

Advertisement

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. फिर रेसलर अमन ने भी ब्रॉन्ज जीतकर पेरिस में भारत का तिरंगा लहराया.

कुश्ती में भारत के अब तक के पदकवीर

1. केडी जाधव

कांस्य पदक, हेलसिंकी ओलंपिक (1952)

2. सुशील कुमार

कांस्य पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)

रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

3. योगेश्वर दत्त

रेपचेज में चला हरियाणा के पहलवान का दांव

कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

4. साक्षी मलिक

कांस्य पदक: रियो ओलंपिक (2016)

5. रवि कुमार दहिया

रजत पदक: टोक्यो ओलंपिक  (2020)

6. बजरंग पूनिया

कांस्य पदक: टोक्यो ओलंपिक  (2020)

7. अमन सहरावत

कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement