Advertisement

Paris Olympics: विनेश फोगाट से मिलीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा, सामने आई पहली तस्वीर

पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है. इसमें भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और विनेश नजर आ रही हैं. पीटी उषा भारत की स्टार रेसलर विनेश से मुलाकात करने पहुंचीं और उनका हाल जाना.

विनेश फोगाट से मिलीं पीटी उषा विनेश फोगाट से मिलीं पीटी उषा
राहुल रावत
  • पेरिस,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है. इसमें भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और विनेश नजर आ रही हैं. पीटी उषा भारत की स्टार रेसलर विनेश से मुलाकात करने पहुंचीं और उनका हाल जाना. दरअसल, आज बुधवार को (भारतीय समयानुसार) विनेश 50 किलो वर्ग महिला कुश्ती का फाइनल मुकाबला खेलने वाली थीं. मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त दी थी. आज फाइनल मुकाबले से पहले सुबह जब उनका वजन किया गया तो वह 50 किलो 100 ग्राम पाया गया. इसके मद्देनजर उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य करार दे दिया गया.

Advertisement

विनेश को इमोशनल सपोर्ट कर रहे: पीटी उषा

पीटी उषा ने कहा कि विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है, मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मुलाकात की थी और उन्हें IOA और पूरे देश की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हम विनेश को सभी तरह की मेडिकल हेल्प और उन्हें इमोशनल सपोर्ट कर रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से संपर्क किया है, वह इस पर यथासंभव सख्त कार्रवाई कर रहा है. मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयासों से अवगत हूं.

ऐसे हुई वजन कम करने की कोश‍िश

मंगलवार रात को विनेश का वजह 52 किलो था, उन्होंने साइक्ल‍िंग, स्किपिंग आदि करके उसका वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं. गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में मौजूद लोग ओजीक्यू (ओलंप‍िक गोल्ड क्वसेट) ने उनका वजन कम करने के लिए रात भर काम किया. जानकारी के मुताबिक- डॉ पारदीवाला ने यहां तक ​​कहा कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं. मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी भी सामने आई है कि उन्होंने हर संभव कोशिश की. विनेश दर्द से कराह रही थी, क्योंकि उसका शरीर टूट रहा था, वह आज सुबह आखिरी कोशिश में सॉना में थी. वह व‍िनेश ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में है. वह 50 किलोग्राम रेसल‍िंग के फाइनल में पहुंची थी. इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement