Advertisement

'ये लड़की दुनिया जीतने वाली है लेकिन सिस्टम से हार गई थी...', ओलंपिक में विनेश की सेमीफाइनल में एंट्री पर बोले बजरंग पूनिया

विनेश की सफलता पर बजरंग पूनिया ने कहा कि ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी, ये दुनिया जीतने वाली है, लेकिन इस देश में सिस्टम से हार गई थी.

विनेश फोगाट की सफलता पर बजरंग ने उनकी तारीफ की है (फाइल फोटो) विनेश फोगाट की सफलता पर बजरंग ने उनकी तारीफ की है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 में रेसलर व‍िनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ख‍िलाड़ी ओक्साना लिवाच को 7-5 से करारी शिकस्त दी. क्वार्टर फाइनल में एंट्री से पहले विनेश ने जापान की ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से हराया था. व‍िनेश ने अब क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. विनेश की इस सफलता पर बजरंग पूनिया ने कहा कि ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी, ये दुनिया जीतने वाली है, लेकिन इस देश में सिस्टम से हार गई थी.
 

Advertisement

'जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान हमें लेकर बहुत कुछ बोला गया'

बजरंग पूनिया ने कहा कि हमें पहले ही भरोसा था कि वह गोल्ड लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि जब हम जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे तो हमारे बारे में बहुत कुछ बोला गया था, अब वो लोग कहां हैं? बजरंग ने पूछा कि अब वह देश की बेटी कहलाएगी या नहीं, अब उनके पास कॉल जाएगा या नहीं? बजंरग ने कहा कि जंतर-मंतर पर हमारे प्रदर्शन के दौरान सरकार के आईटी सेल और ब्रजभूषण सिंह के बहुत कुछ कहा था. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट फाइनल भी जीतेगी.

'हम लोग आज भी मेंटली टॉर्चर वाले दौर से गुजर रहे'

बजरंग पूनिया ने कहा कि हम लोग आज भी मेंटली टॉर्चर वाले दौर से गुजर रहे हैं. विनेश अपनी सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ रही थी, उसे खालिस्तानी और देशद्रोही तक कहा गया. जब कोई मेडल जीत लेता है तो देश की बेटी हो जाती है. विनेश ने लंबा संघर्ष किया है. लेकिन देशवासियों के आशीर्वाद से उसने सफलता हासिल की है. उसने सर्जरी और प्रोटेस्ट के बाद कमबैक किया है. 

Advertisement

'खिलाड़ियों को सुविधाएं देनी होंगी'

बजरंग ने कहा कि सेमीफाइनल आज रात में होगा, इसके बाद गोल्ड के लिए टक्कर होगी. उन्होंने कहा कि हमें अपनी तरफ से बेस्ट करना है, मैंने भी विनेश से यही बात कही है. साथ ही विनेश से कहा कि आपने जो ट्रेनिंग की है, उसे फोकस करते हुए परफॉर्म करना है. कौन क्या कहता है इस पर फोकस नहीं करना है. उन्होंने कहा कि अगर हमें ओलंपिक मेडल की टेली में 3 या 4 नंबर पर आना है तो खिलाड़ियों को चीन-अमेरिका जैसी सुविधाएं देनी होंगी. हमें खिलाड़ियों को सिर्फ तभी याद नहीं करना चाहिए जब वह मेडल जीत रहा है. उससे पहले कोई याद नहीं करता कि खिलाड़ी कहां ट्रेनिंग कर रहे हैं, क्या खा रहा है, उनके पास किन सुविधाओं की कमी है, लेकिन अब फोटो खिंचवाने के लिए सभी आगे आएंगे. 

मैंने जो बताया विनेश ने उसी तरह परफॉर्म कियाः महावीर फोगाट

विनेश फोगाट के ताऊ और द्रोणाचार्य अव़ॉर्डी महावीर फोगाट ने कहा कि मुझे पहले ही उम्मीद थी कि वह गोल्ड लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने जापान की जिस खिलाड़ी को हराया था, वह अभी तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी थी. महावीर फोगाट ने कहा कि कुश्ती होने से पहले ही मैंने पेरिस में मौजूद भतीजे वीरेंद्र से कहा था कि जापान की खिलाड़ी लेग अटैक करती है और फितला बांधती है, तो विनेश से कह देना कि पहले राउंड में अपना डिफेंस बनाकर रखे. दूसरे राउंड में अटैक करना है. महावीर ने कहा कि मैंने जिस तरह से बताया विनेश ने उसी तरह से परफॉर्म किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement