Advertisement

Swapnil Kusale Won Bronze Medal, Paris Olympics 2024: हारते-हारते मेडल जीत गए स्वप्निल कुसाले, इन 2 सीरीज में पलट दी बाजी

पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है. भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा. इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे.

Swapnil Kusale (AP Photo) Swapnil Kusale (AP Photo)
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन यानी 1 अगस्त को भी भारतीय खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं. इस छठे दिन शूटिंग में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया. स्वप्निल ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करके ब्रॉन्ज जीता. स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल करके ब्रॉन्ज अपने नाम किया. 

पहली बार एक ओलंपिक में शूटिंग में आए तीन मेडल

Advertisement

देखा जाए तो पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है. भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा. इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे. यानी पहली बार शूटिंग में भारत ने किसी ओलंपिक सीजन में तीन मेडल हासिल किए. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीन के लियू युकुन और सिल्वर मेडल कुलिश सेरही (यूक्रेन) ने जीता.

बता दें कि फाइनल मैच में नीलिंग और प्रोन की सीरीज के समाप्ति के बाद 29 साल के स्वप्निल कुसाले 310.1 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर थे. लेकिन स्टैंडिंग की दो सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी की. स्टैंडिंग सीरीज के बाद स्वप्निल तीसरे स्थान पर आ गए और उन्होंने ये पोजीशन बरकरार रखी. नीलिंग में शूटर घुटने के बल बैठकर शूटिंग करते हैं, वहीं प्रोन में जमीन पर लेटकर शूटिंग की जाती है. जबकि स्टैंडिंग में शूटर खड़े होकर शूटिंग करते हैं.

Advertisement

नीलिंग (पहली सीरीज)- 9.6, 10.4, 10.3, 10.5, 10.0, कुल: 50.8 अंक
नीलिंग (दूसरी सीरीज)- 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1, कुल: 51.9 अंक
नीलिंग (तीसरी सीरीज)- 9.7, 10.3, 10.8, 10.4, 10.0, कुल: 51.6 अंक

प्रोन (पहली सीरीज)- 10.5, 10.6, 10.5, 10.6, 10.5, कुल: 52.7 अंक
प्रोन (दूसरी सीरीज)- 10.8, 10.2, 10.5, 10.4, 10.3, कुल: 52.2 अंक
प्रोन (तीसरी सीरीज)- 10.5, 10.4, 10.4, 10.2, 10.4, कुल: 51.9 अंक

स्टैंडिंग (पहली सीरीज)- 9.5, 10.7, 10.3, 10.6, 10.0, कुल: 51.1  
स्टैंडिंग (दूसरी सीरीज)- 10.6, 10.3, 9.1, 10.1, 10.3, कुल: 50.4 अंक

बॉकी के चार शॉट्स: 10.5, 9.4, 9.9, 10.0

कोल्हापुर से ताल्लुक रखने वाले स्वप्निल कुसाले ने क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 शॉट्स में 590 अंक हासिल किए थे, जिसमें 38 इनर 10 शामिल रहे. उन्होंने नीलिंग पोजिशन में 99 के स्कोर के साथ शुरुआत की, इसके बाद प्रोन पोजीशन में 98 और 99 स्कोर किए. स्टैंडिंग पोजिशन में उन्होंने 98 और 97 के स्कोर हासिल किए, जिससे फाइनल में उनकी जगह पक्की हो गई थी.

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ यानी ओलंप‍िक में भारत का ये तीसरा मेडल रहा. इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच में सरबजोत सिंह-मनु भाकर सिंह मिलकर ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. उससे पहले वूमेन्स 10 मीटर पिस्टल में मनु भाकर ने भारत के लिए ब्रॉन्ज हासिल किया था.

Advertisement

शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक)

1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़

रजत पदक: एथेंस (2004) 

2. अभिनव बिंद्रा

स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008) 

3. गगन नारंग

कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012) 

4. विजय कुमार

रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012) 

5. मनु भाकर
कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024) 

6.मनु भाकर- सरबजोत स‍िंह
कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024) 

7.स्वप्निल कुसाले- 
कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement