Advertisement

Vinesh Phogat Over Weight Controversy: कल 52 KG था विनेश फोगाट का वजन, रातभर की कोशिश, पानी तक नहीं पिया, सारे जतन हुए फेल

Vinesh Phogat over Weight Controversy: विनेश फोगाट पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 में ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) हो गई हैं, लेकिन उनका वजन कल 52 किलोग्राम था. उनके वजन को कम करने की लाख कोश‍िशें की गईं. फ‍िर भी सारे जतन फेल हो गए. उनका वजन महज 100 ग्राम ज्यादा बताया गया है.

Vinesh Phogat  Paris Olympics 2024 Weight Controversy Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Weight Controversy
aajtak.in
  • पेरिस ,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Weight Controversy: विनेश फोगाट के पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 में ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) होने के बाद तमाम भारतीय फैन्स का दिल टूट गया है. पूरा देश दुखी है.  वैसे विनेश के इस वजन विवाद को लेकर एक और अपडेट सामने आया है, एक भारतीय कोच ने कहा क‍ि सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया गया.  

ऐसे हुई वजन कम करने की कोश‍िश 
मंगलवार रात को विनेश का वजह 52 किलो था, उन्होंने साइक्ल‍िंग, स्किपिंग आदि करके उसका वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं. गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में मौजूद लोग ओजीक्यू (ओलंप‍िक गोल्ड क्वसेट) ने उनका वजन कम करने के लिए रात भर काम किया. जानकारी के मुताबिक- डॉ पारदीवाला ने यहां तक ​​कहा कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी भी सामने आई है कि उन्होंने हर संभव कोशिश की. विनेश दर्द से कराह रही थी, क्योंकि उसका शरीर टूट रहा था, वह आज सुबह आखिरी कोशिश में सॉना में थी. वह व‍िनेश ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में है. वह 50 किलोग्राम रेसल‍िंग के फाइनल में पहुंची थी. इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है. 

व‍िनेश फोगाट हुईं बेहोश अस्पताल में भर्ती
विनेश फोगाट के इस मामले मे बेहोश होने की खबर सामने आई है. विनेश फोगाट को पेर‍िस में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है. विनेश ड‍िहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती की गई थीं. विनेश अभी ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं. वह ठीक और स्थिर हैं. अब आराम कर रही हैं. भारतीय दल के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई विकल्प नहीं है. 

Advertisement

पूरे भारत में रोष, पीएम मोदी ने लिखा पोस्ट 
विनेश के अचानक ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) होने के बाद पूरे भारत में गम और रोष का माहौल है. AAP नेता संजय सिंह ने तो ओलंप‍िक बह‍िष्कार की बात कर डाली. वहीं तमाम राजनैतिक और मनोरंजन और खेल जगत से भी व‍िनेश के ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) होने की खबर सामने आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट लिखा. 

विनेश के मेडल से चूक जाने के बाद पीएम मोदी ने भी दुख जताया और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लि‍खा- विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

100 ग्राम बढ़ गया था वजन व‍िनेश का वजन 
एक भारतीय कोच ने कहा ,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.’ अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाये जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है.

Advertisement

IOA का विनेश के बाहर होने पर रिएक्शन 
विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित जाने के बाद बताया गया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था. भारतीय ओलंप‍िक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.

विनेश फोगाट की जगह अब क्यूबा की पहलवान को मौका 
भारतीय स्टार पहलवान व‍िनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी. व‍िनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को  यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था.अब आईओसी से पुष्टि की है कि विनेश की जगह क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) आएगी जिसे उसने कल रात हराया था और सारा ऐन हिल्डेब्रांट से होगा. यह गोल्ड मेडल मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement