Advertisement

'नीयत-काबिलियत पर सवाल उठाने वालों को जवाब', विनेश फोगाट की जीत पर राहुल गांधी का सियासी बयान

विनेश फोगाट ने 50 KG फ्रीस्टाइल इवेंट में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ उन्होंने भारत के नाम सिल्वर मेडल भी पक्का कर दिया है. उनके जोरदार प्रदर्शन को लेकर देशभर से उन्हें बधाई मिल रही हैं. इस क्रम में राजनेताओं ने विनेश को बधाई दी.

विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है (फाइल फोटो) विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

Vinesh Phogat in Paris Olympics 2024: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 50 KG फ्रीस्टाइल इवेंट में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ उन्होंने भारत के नाम सिल्वर मेडल भी पक्का कर दिया है. उनके जोरदार प्रदर्शन को लेकर देशभर से उन्हें बधाई मिल रही हैं. इस क्रम में राजनेताओं ने विनेश को बधाई दी.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है. जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है. आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे. चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं. बहुत शुभकामनाएं विनेश. पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है."

 

बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती में ओलंपि के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. फाइनल में जीत के अनंत शुभकामनाएं.

Advertisement

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पेरिस ओलंपिक-2024 की Women's Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक विजय पताका फहराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली सुप्रसिद्ध भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जी को हार्दिक बधाई. अविराम विजय का यह स्वर्णिम अभियान अनवरत चलता रहे, यही कामना है. जय हिंद."

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी बधाई देते हुए कहा, "बहुत शानदार प्रदर्शन. बधाई हो विनेश फोगाट Paris 2024 में आपके शानदार प्रदर्शन के लिए. महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 50 किग्रा सेमीफ़ाइनल में इस जीत ने आपको पोडियम पर जगह पक्की कर दी है, जो भारत की किसी भी महिला पहलवान के लिए पहला स्थान है फ़ाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं."

सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी बधाई देते हुए लिखा, "महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ़ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है. उनके फ़ाइनल में पहुंचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई. फाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement