ओलंपिक में विनेश फोगाट के मेडल की आस अभी खत्म नहीं हुई है. विनेश की अपील पर कभी भी फैसला आ सकता है. विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए CAS यानी द कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स में अपील की है. फाइनल मुकाबले से पहले ज्यादा 100 ग्राम वजन होने के कारण विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर हो गईं.