केरल के पाइज़ अशरफ अली ने नीरज चोपड़ा की हौसला अफजाई के लिए 22,000 किलोमीटर साइकिल चलाकर पेरिस पहुंचे. 2 साल में 30 देशों को पार करते हुए उन्होंने यह सफर तय किया. 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान नीरज ने उन्हें ओलंपिक के दौरान पेरिस आने के लिए कहा था. अब नीरज चोपड़ा भी पेरिस पहुँच चुके हैं और अपने इवेंट की तैयारी में जुटे हैं. पाइज़ का यह सफर नीरज के लिए एक प्रेरणा है.