Advertisement

खेल

शोएब ने अमिताभ के लिए मांगी दुआ, कहा- जल्दी ठीक हो जाइए अमित जी

तरुण वर्मा
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोविड-19 पॉजिटिव आने पर कई खिलाड़ियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और सुरेश रैना समेत कई क्रिकेटरों ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की है.

  • 2/8

सरहद पार से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बॉलीवुड के महानायक को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जल्दी से ठीक हो जाइए अमित जी. आपके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं.'

 

  • 3/8

बता दें कि इससे पहले खुद अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा था, 'मेरी जांच में मुझे कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अस्पताल में भर्ती हो गया हूं.'

Advertisement
  • 4/8

अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू एश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

  • 5/8

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'ख्याल रखिए अमित जी. आपके अच्छे स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने की कामना है.'

 

  • 6/8

टर्बोनेटर हरभजन सिंह ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाइए सर. आरपी. सिंह ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और चेतन चौहान के जल्द स्वास्थ होने की कामना करता हूं.'

Advertisement
  • 7/8

मोहम्मद शमी ने लिखा, 'इंशाअल्लाह आप लोग बहुत जल्दी ठीक होकर जल्दी घर वापस आ जाएंगे, हम और भारत का हर एक नागरिक आपके साथ है.'

  • 8/8

भारत की महिला धावक हिमा दास ने अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. हिमा दास ने लिखा, 'आपके जल्द स्वास्थ होने की कामनाएं हैं.'

Advertisement
Advertisement