कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने 31 मई तक बढ़ाया है. लॉकडाउन 4 में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम को खोलने की अनुमति दी गई है.
हालांकि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम को केवल प्रैक्टिस के लिए खोला गया है. स्टेडियम में किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जा सकता. जिससे लोगों की भीड़ न लग जाए.
लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब IPL के आयोजन पर BCCI ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. IPL को लेकर BCCI ने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि मौजूदा हालात में ऐसा सोचना जल्दबाजी होगी.
BCCI के ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा कि भले ही केंद्र सरकार ने क्रिकेट स्टेडियम खोलने की अनुमति दी है, लेकिन ट्रैवल बैन अभी भी कायम है. फिलहाल IPL के बारे में नहीं सोचा जा सकता.
अरुण धूमल ने कहा, 'दुनिया भर में विदेश यात्राओं पर बैन हटने के बाद IPL के लिए विंडो देखना होगा.' बीसीसीआई ने कहा, 'बोर्ड यह साफ कर देना चाहता है कि खिलाड़ियों और सपोर्ट
स्टाफ की सुरक्षा सबसे पहले है और हम जल्दबाजी में ऐसा कोई फैसला नहीं
लेंगे जो भारत को कोरोना वायरस से जारी लड़ाई में मुश्किल में डाल दे.'
बीसीसीआई ने कहा है कि वह अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए शिविर लगाए जाने का इंतजार करेगी. बीसीसीआई
ने बयान में कहा, '31 मई तक हवाईयात्रा और लोगों के आने-जाने की पाबंदी को
ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए स्किल
आधारित कैम्प लगाए जाने का इंतजार करेगी.'