Advertisement

खेल

गांगुली बोले- वनडे और टी-20 में मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं रैना

तरुण वर्मा
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/6

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम सदस्य होने के लिए सुरेश रैना की तारीफ की और साथ ही कहा कि इस ऑलराउंडर ने सार्वजनिक घोषणा से एक दिन बाद बोर्ड को संन्यास के फैसले की सूचना दी थी.

  • 2/6

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 15 अगस्त को संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही मिनट बाद 33 साल के रैना ने भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया था. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को रविवार को औपचारिक रूप से जानकारी दी थी.’

  • 3/6

आम तौर पर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करने से पहले बीसीसीआई को सूचित करते हैं. रैना ने 13 साल के अपने करियर के दौरान 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने संक्षिप्त समय के लिए टीम की कमान भी संभाली.

Advertisement
  • 4/6

बयान के अनुसार, ‘उनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे मैचों में 3-2 से हराकर सीरीज जीती और बांग्लादेश को 2-0 से हराया और साथ ही जिंबाब्वे में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 2-0 से जीती.’ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले रैना खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं.

  • 5/6

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रैना की तारीफ करते हुए कहा, ‘सुरेश रैना सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे. निचले क्रम में आकर मैच जिताने वाली पारी खेलने के लिए काफी कौशल और प्रतिभा की जरूरत होती है.’

  • 6/6

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने और युवराज सिंह ने मिलकर वनडे मैचों में भारत के लिए मजबूत मध्यक्रम बनाया. मैं उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं.’

Advertisement
Advertisement
Advertisement