Advertisement

खेल

14 साल से अजेय है जयवर्धने-संगा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, जोड़ दिए थे 624 रन

तरुण वर्मा
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • 1/8

टेस्ट क्रिकेट के कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम से जुड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट मतलब, बल्लेबाज की तकनीकी क्षमता की परीक्षा. और ऐसे में श्रीलंका के बल्लेबाजों का जवाब नहीं. टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें, तो कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम सामने आते हैं, जब दोनों दिग्गजों ने करीब तीन दिनों तक विकेट पर जमकर बल्लेबाजी की और 624 रन जोड़े.

  • 2/8

2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर 14 साल पहले आज (29 जुलाई) ही कुमारा संगकारा और महेला जयवर्धने ने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी का कीर्तिमान रचा था, जो आज भी बरकरार है.

  • 3/8

तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की अद्भुत साझेदारी के दौरान महेला ने अकेले 374 रन बनाए थे, जो टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है. इसके अलावा कुमार संगकारा ने भी 287 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

Advertisement
  • 4/8

टेस्ट क्रिकेट: टॉप-3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप

1. कुमार संगकारा- महेला जयवर्धने (श्रीलंका), 624 रन (तीसरे विकेट के लिए, विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2006 (कोलंबो)

2. सनथ जयसूर्या-रोशन महानामा (श्रीलंका), 576 रन (दूसरे विकेट के लिए), विरुद्ध भारत, 1997 (कोलंबो)

3. एंड्रयू जोंस-मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड), 467 रन (तीसरे विकेट के लिए), विरुद्ध श्रीलंका, 1991 (वेलिंग्टन)

  • 5/8

मजे की बात है कि संगकारा और जयवर्धने की जोड़ी ने हमवतन सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा के रिकॉर्ड को तोड़ा था. इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी का यह रिकॉर्ड श्रीलंका के इन्हीं दो बल्लेबाजों के नाम था.
 

  • 6/8

जयसूर्या-महानाम ने 1997 में भारत के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 576 रन जोड़े थे. तब किसी ने नहीं सोच होगा कि यह रिकॉर्ड भी कभी टूटेगा, लेकिन 9 साल बाद ही उन्हीं के देश के दो दिग्गजों ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया.

Advertisement
  • 7/8

उल्लेखनीय है कि 1997 में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जयसूर्या और महानामा की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा (952/6d)  किया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लेंड के नाम था, जिसने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 903/7d रन बनाए थे.

  • 8/8

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध संगकारा और जयवर्धने के बीच 2006 के रिकॉर्ड पार्टनरशिप के दौरान श्रीलंका ने 5 विकेट पर 756 रन बना पारी घोषित की थी. इस मैच में मुथैया मुरलीधरन ने बाकी का काम किया और 10 विकेट लेकर श्रीलंका को पारी और 153 रनों से जीत दिलाई थी.

Advertisement
Advertisement