वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर अपने एक डांस का वीडियो शेयर किया है.
क्रिस गेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं.
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल जमैका की पहाड़ियों पर स्थित अपने बंगले में पूल के किनारे डांस कर रहे हैं.
क्रिकेट से दूर क्रिस गेल फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण IPL स्थगित होने से ज्यादातर क्रिकेटर्स अपने घर पर ही एन्जॉय कर रहे हैं.
डांस कर रहे क्रिस गेल ने पिंक कलर का शॉर्ट्स पहना हुआ है और उनके हाथ में ड्रिंक भी है. बता दें कि गेल IPL में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
क्रिस गेल के इस मस्ती भरे अंदाज को सोशल मीडिया पर फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. क्रिस गेल के डांस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते
हैं. जमैका की पहाड़ियों में क्रिस गेल का बंगला है, जिसमें उन्होंने हाउस
पार्टी के लिए खास जगह बना रखी है. इस तीन मंजिला बंगले में पूल पार्टी के
लिए स्विमिंग पूल के साथ घर के अंदर एक डांस फ्लोर भी है.
इससे पहले क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से पूछा था, 'मेरे लिए इस वीकंड पर क्या प्लान किया.'
क्रिस गेल ने
हाल ही में अपने पूर्व साथी क्रिकेटर रामनरेश सरवन पर जमकर हमला बोला था.
क्रिस गेल ने रामनरेश सरवन को सांप तक कह दिया. इतना ही नहीं गेल ने सरवन
को कोरोना वायरस से भी बुरा बताया था.