Advertisement

खेल

कोरोना के कारण IPL पर खतरा? सरकार से रद्द करने की हो रही मांग

तरुण वर्मा
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस के चलते अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 29 मार्च से IPL का 13वां सीजन शुरू होना है.

  • 2/10

IPL 2020 का उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. कर्नाटक के एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बेंगलुरु में IPL मैचों के आयोजन से इनकार कर दिया है.

  • 3/10

बेंगलुरु में स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड भी है. कर्नाटक सरकार ने मोदी सरकार को खत भी लिखा है. बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

Advertisement
  • 4/10

कोरोना वायरस के खतरे के कारण कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में आईपीएल मैच के आयोजन में असमर्थता जताई है. इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बयान दिया था कि आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है.

  • 5/10

कोरोना वायरस के मद्देनजर भीड़ के इकट्ठा होने से बचाने के लिए सरकार आईपीएल जैसे बड़े इवेंट को टालने पर विचार कर रही है.

  • 6/10

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि आईपीएल को पहले से ही रद्द किया जा रहा है. लोगों की जिंदगी अनमोल है.

Advertisement
  • 7/10

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वायरस फैलने का खतरा बहुत बड़ा होता है, इसलिए हम आईपीएल को टालने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं, हमने इसके बारे में राय मांगी है.

  • 8/10

इसके बाद सौरव गांगुली ने जवाब देते हुए कहा था कि आईपीएल पोस्टपोंड नहीं होगा और अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा.

  • 9/10

इतना ही नहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण चेन्नई में एक वकील ने मद्रास हाई कोर्ट को आईपीएल मैचों को बंद करने के लिए कहा है.

Advertisement
  • 10/10

चेन्नई में एडवोकेट एलेक्स बेंजिगर ने मद्रास हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र से बीसीसीआई को 29 मार्च से 24 मई तक आईपीएल मैच कराने की अपनी योजना पर आगे बढ़ने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement