Advertisement

खेल

मैदान पर रैना पर भड़क उठे थे धोनी, इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया मामला

तरुण वर्मा
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/6

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने खुलासा किया है कि एक बार सुरेश रैना पर 'कैप्टन कूल' कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भड़क उठे.

  • 2/6

आरपी सिंह ने क्रिकेट डॉट कॉम को बताया, 'श्रीलंका के एक मैच के दौरान सुरेश रैना फील्डिंग पोजीशन में कवर पर बहुत आगे आ रहे थे और धोनी उन्हें चेतावनी दे रहे थे कि वह ज्यादा आगे न आएं.'

  • 3/6

आरपी ने कहा, 'रैना ज्यादा आगे आ गए और उनसे एक गेंद पर मिसफील्डिंग हो गई. इसके बाद रैना पर धोनी बहुत गुस्सा हुए और उन्हें सख्त लहजे में अपनी जगह पर वापस जाने को कहा.'

Advertisement
  • 4/6

आरपी सिंह ने बताया, 'धोनी और मैं पहली बार डोमेस्टिक क्रिकेट में देवधर ट्रॉफी के दौरान मिले थे. इसके बाद फिर हम बेंगलुरु में एक कैंप के दौरान मिले, लेकिन मैं उन्हें पहले से जानता था. क्योंकि यूपी और बिहार में बहुत सारे अनौपचारिक टूर्नामेंट हुआ करते थे और जब हम पहली बार ग्वालियर में मिले थे तो वह पहले से ही एक बड़ा नाम थे.'

  • 5/6

बता दें कि 39 वर्षीय धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है.

  • 6/6

धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीता था. इसके बाद 2011 में 50 ओवर विश्व कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. भारत ने साथ ही 2010 और 2016 का एशिया कप भी धोनी की कप्तानी में जीता था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement