Advertisement

खेल

बुमराह के बाद पंड्या की होगी वापसी? मिल सकता है NZ का टिकट

तरुण वर्मा
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • 1/8

भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होगा. इस दौरे पर पांच टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

  • 2/8

इस अहम दौरे से पहले हार्दिक पंड्या को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है जो न्यूजीलैंड में खेलेगी. कमर की चोट से उबर रहे पंड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज और अभ्यास मैचों के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया.

  • 3/8

अक्टूबर में सर्जरी कराने वाले हार्दिक कमर की चोट के कारण सितंबर से ही क्रिकेट से दूर हैं. यह स्टार ऑलराउंडर 2018 में एशिया कप से ही इस चोट से परेशान है. उन्होंने तब पहली बार जकड़न की शिकायत की थी.

Advertisement
  • 4/8

हार्दिक अगर इंडिया ए की ओर से मैच फिटनेस साबित कर देते हैं तो उन्हें भारत की सीनियर टीम में जगह दी जा सकती है जो पांच टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी.

  • 5/8

फॉर्म में चल रहे युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने भारत की सीनियर टीम में वापसी की तरफ एक कदम और बढ़ाया जब इस सलामी बल्लेबाज को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया.

  • 6/8

डोपिंग के कारण आठ महीने के प्रतिबंध के बाद पिछले महीने वापसी करने वाले मुंबई के पृथ्वी शानदार फॉर्म में हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के सत्र के पहले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ा और इस मैच में कुल 268 (66 और 202) रन बनाए.

Advertisement
  • 7/8

भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के रूप में स्थापित सलामी जोड़ी है, लेकिन इस 20 वर्षीय बल्लेबाज को न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी जा सकती है.

  • 8/8

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम चुनने के बाद चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया कि वह चाहते हैं कि पृथ्वी को अधिक से अधिक मैच खेलने को मिलें. पृथ्वी ने 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं. पृथ्वी ने पिछले साल यादगार टेस्ट डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में शतक जड़ा था.

Advertisement
Advertisement