भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरलीन देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें फैंस से साझा करती रहती हैं.
21 साल की हरलीन देओल इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं. हालांकि उन्हें अभी तक टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में कंगारू टीम ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
हरलीन देओल ने हाल ही में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. सोशल मीडिया पर हरलीन की इस फोटो को काफी पसंद किया गया.
इंस्टाग्राम पर फैंस ने हरलीन देओल की जमकर तारीफ की है. फैंस के मुताबिक हरलीन देओल बॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर देती हैं.
एक फैन ने हरलीन देओल की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से की है. फैन ने कमेंट किया कि आप बिल्कुल अनन्या पांडे की तरह लगती हैं.
एक फैंस ने हरलीन देओल की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, 'बॉलिवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आपको छोड़ेगी नहीं. आपने उनसे केल्विन केविन छीन लिया.'
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है ये मौजूदा महिला क्रिकेट टीम में सबसे सुंदर हैं, लेकिन मैं आपको टीम में ज्यादा मौके नहीं मिलने से निराश हूं.'
हरलीन देओल की फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत सुंदर'. वहीं, एक अन्य शख्स ने लिखा, 'टोटल शेरनी स्टाइल.'
आपको बता दें कि महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने भारतीय टीम के लिए एक वनडे और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह दायें हाथ की बल्लेबाज हैं.