Advertisement

खेल

शशांक मनोहर ने छोड़ा ICC चेयरमैन का पद, जल्द होगा चुनाव

तरुण वर्मा
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • 1/5

शशांक मनोहर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. शशांक मनोहर ने दो साल के कार्यकाल के बाद अपना पद छोड़ा है.

  • 2/5

आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और इस बात पर सहमति बनी कि उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा चेयरपर्सन की जिम्मेदारियों को तब तक निभाएंगे जब तक कि नए चेयरमैन का चुनाव नहीं हो जाता.

  • 3/5

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए चेयरमैन का चुनाव अगले सप्ताह के भीतर होने की उम्मीद है. ऐसी संभावना है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस उनकी जगह लेंगे. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी चर्चा में है.

Advertisement
  • 4/5

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मनु साहनी ने कहा, 'आईसीसी बोर्ड, कर्मचारियों और पूरे क्रिकेट परिवार की ओर से मैं शशांक मनोहर को उनके नेतृत्व और आईसीसी चेयरमैन के रूप में क्रिकेट के लिए किए गए हर काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हम उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'

  • 5/5

ICC के उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा ने कहा, 'शशांक मनोहर ने प्रतिबद्धता के साथ खेल के लिए जो किया उसके लिए ICC बोर्ड में हर कोई उनको दिल से धन्यवाद देता है. उन्होंने क्रिकेट और आईसीसी को एक बेहतर जगह पर छोड़ दिया है.'

Advertisement
Advertisement