Advertisement

खेल

न्यूजीलैंड में भारत ने 44 साल में जीती 2 वनडे सीरीज, इस बार 3-0!

तरुण वर्मा
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • 1/8

टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में भी कीवियों पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी.

  • 2/8

बुधवार 5 फरवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला वनडे मैच हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा.

  • 3/8

वनडे सीरीज के सभी तीनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे से शुरू होंगे. 2018-19 के पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से मात दी थी.

Advertisement
  • 4/8

2018-19 में ऐसा रहा था वनडे सीरीज का नतीजा

1. नेपियर, 23 जनवरी, 2019- भारत 8 विकेट से जीता (DLS)

2. माउंट माउंगानुई, 26 जनवरी, 2019- भारत 90 रनों से जीता

3. माउंट माउंगानुई, 28 जनवरी, 2019- भारत 7 विकेट से जीता

4. हेमिल्टन, 31 जनवरी, 2019- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता

5. वेलिंग्टन, 3 फरवरी, 2019- भारत 35 रनों से जीता

  • 5/8

वनडे सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.  भारत ने पहली बार 1975-76 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. उस सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

  • 6/8

भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कुल 8 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से उसे केवल दो में ही जीत मिली है. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2008-09 में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी.

Advertisement
  • 7/8

इसके 10 साल बाद 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से मात दी थी.

  • 8/8

न्यूजीलैंड में खेली गई वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड- (भारत की केवल 2 सीरीज जीत)

1. 1975-76: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी

2. 1980-81: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी

3. 1993-94 : ड्रॉ- 2-2 (4)

4. 1998-99 : ड्रॉ- 2-2 (5)

5. 2002-03: न्यूजीलैंड 5-2 (7) से विजयी

6. 2008-09: भारत 3-1 (5) से विजयी

7. 2013-14: न्यूजीलैंड 4-0 (5) से विजयी

8. 2018-19: भारत 4-1 (5) से विजयी

Advertisement
Advertisement