भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला आज यानी गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया था. आइए एक नजर डालते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा.
ओपनर: पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. धवन को 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी. अब वह पूरी तरह ठीक होकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जमकर रन बरसाने के लिए तैयार हैं.
नंबर 3: नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 75 रन बना पाए और अब वह अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए बेताब होंगे. विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. विराट अगर इस वनडे में शतक लगा देते हैं तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक हो जाएंगे. पोंटिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में 100 इंटरनेशनल शतकों के साथ पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मजबूती से टॉप पर बने हुए हैं.
नंबर 4: श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर मौका मिलेगा. श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतरीन है. विराट कोहली अगर फ्लॉप होते हैं तो श्रेयर अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाना अहम लक्ष्य होगा.
नंबर 5: केएल राहुल पर विकेटकीपिंग और नंबर 5 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. राहुल ने अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी को माउंट
माउंगानुई में खेला था. इस मैच में राहुल ने 9 चौकों और 2 छक्कों से सजी
112 रनों की पारी खेली थी.
नंबर 6: नंबर 6 पर मनीष पांडे बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. इस नंबर पर केदार जाधव के फ्लॉप होने के बाद मनीष पांडे अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. केदार जाधव को खराब फॉर्म के कारण वनडे टीम से बाहर कर दिया गया.
ऑलराउंडर और नंबर 7: टीम इंडिया के जांबाज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धूम मचाने के लिए तैयार
हैं. वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. साथ ही वह अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ाने के लिए तैयार हैं.
स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव खेलते नजर आ सकते हैं. रवींद्र जडेजा नंबर 8 पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप को और भी मजबूती देंगे.
तेज गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे.
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारत: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.