Advertisement

खेल

IPL-13: रबाडा ने चहल से छीनी पर्पल कैप, राहुल के पास ऑरेंज कैप बरकरार

aajtak.in
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • 1/5

किंग्स इलेवन पंजाब बेशक जीत नहीं पा रही हो, लेकिन उसके कप्तान लोकेश राहुल बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने ऑरेंज कैप अपने पास ही रखी है. 

  • 2/5

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप हथिया ली. राहुल के नाम 302 रन है, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है. 
 

  • 3/5

राहुल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस हैं, जिनके नाम 282 रन हैं. पंजाब के ही मयंक अग्रवाल तीसरे स्थान पर हैं जिनके नाम 272 रन हैं.

Advertisement
  • 4/5

गेंदबाजी में रबाडा सबसे ऊपर हैं. उनके पांच मैचों में 12 विकेट हैं. उनके बाद चहल हैं. चहल के नाम पांच मैचों में आठ विकेट हैं. रबाडा ने सोमवार रात को बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में ही चहल को पीछे छोड़ा.

  • 5/5

दिल्ली ने बेंगलुरु को इस मैच में 59 रनों से हराया और इसी मैच में रबाडा ने चहल को पीछे किया. दिल्ली ने बेंगलुरु के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोहली की टीम हासिल नहीं कर पाई.

Advertisement
Advertisement