दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-13 में शानदार फॉर्म में है. सोमवार को उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 59 रनों से मात देकर एक और जीत हासिल की.
अभी तक दिल्ली ने पांच मैच खेले हैं और चार में उसे जीत मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अय्यर ने कहा, 'पांच में से चार जीत मुझे कभी भी अच्छी लगेंगी.'
अय्यर ने कहा, 'खिलाड़ियों को बधाई. साथ ही खिलाड़ियों ने दबाव वाली स्थिति में जो टैम्परामेंट दिखाया वो भी शानदार है. रणनीति खुलकर, बिना डरे खेलने की है. हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जो ऊर्जा से भरपूर हैं.'
अय्यर ने कहा, 'हमारे लिए जरूरी है कि हम मैच के बाद जल्दी से रिकवर करें. आप बायो बबल में हैं तो यह आसान नहीं है.'
बता दें कि दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 59 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने बेंगलुरु के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोहली की टीम हासिल नहीं कर पाई.