आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. पिछले साल आज ही के दिन मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले रोमांचक फाइनल मैच में लसिथ मलिंगा की आखिरी गेंद ने महेंद्र सिंह धोनी का चौथी बार चैम्पियन बनने का सपना तोड़ दिया.
IPL 2019 के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 148 रन ही बना सकी.
टी-20 के इतिहास में चौथी बार देखा गया, जब किसी टीम ने एक रन से फाइनल जीता. आईपीएल की बात करें, तो दूसरी बार ऐसा हुआ और मजे की बात है कि दोनों बार मुंबई इंडियंस ने यह कारनामा किया. इससे पहले 2017 में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपर जायंट एक रन से हराया था.
टी-20 में कब-कब एक रन से किसी टीम ने फाइनल जीता
- ईगल्स vs राइनोज, नवंबर 2010 ( Stanbic Bank 20 Series, हरारे)
- बंगाल vs मध्य प्रदेश, मार्च 2011 (Syed Mushtaq Ali Trophy, हैदराबाद)
- मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपर जायंट, IPL 2017, हैदराबाद
- मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स , IPL 2019, हैदराबाद
'हरारे-हैदराबाद' का यह अजीब संयोग बड़ दिलचस्प है. चार बार में से तीन बार अकेले हैदराबाद में एक रन से फाइनल जीता गया.
मलिंगा ने कैसे तोड़ा धोनी का सपना
चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मैच में चौथी बार चैम्पियन बनने के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन इस ओवर में उसने शेन वॉटसन का विकेट गंवाया. आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों की जरूरत थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने यॉर्कर पर स्ट्राइक पर मौजूद चेन्नई के बैट्समैन शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और इस तरह माही का सपना अधूरा रह गया.
रोहित शर्मा को शार्दुल ठाकुर के शॉट्स के बारे में बखूबी पता था और यही वजह थी कि उन्होंने लसिथ मलिंगा से कहा कि उसे धीमी गेंद डाले और आईपीएल के रोमांचक फाइनल में यह उनका मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ.