Advertisement

खेल

तूफानी रफ्तार से गजब ढा रहा ये अफ्रीकी पेसर, बटलर हुए पस्त- IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

aajtak.in
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
IPL: DC
  • 1/5

आईपीएल के 13वें सीजन के 30वें मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बाजी मारी. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 148/8 रन ही बना पाई और 13 रनों से मुकाबला गंवा बैठी. 

Anrich Nortje
  • 2/5

दिल्ली की इस जीत में अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे ने अहम भूमिका निभाई. 26 साल का यह पेसर 'मैन ऑफ द मैच' रहा. नोर्तजे ने चार ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट निकाले.   

  • 3/5

सबसे बढ़कर इस मैच में नोर्तजे ने आईपीएल के इतिहास में 2012 से 2020 के सीजन में अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. IPL साइट (iplt20com) के मुताबिक उन्होंने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जोस बटलर को एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसकी रफ्तार 156.2 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटे) थी. उन्होंने अपने ही देश के दिग्गज डेल स्टेन (154.4 kmph) को पीछे छोड़ा.

Advertisement
  • 4/5

2012 से अब तक के आईपीएल मैचों में यह सबसे तेज गेंद रही. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद की बात करें, तो अब तक के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक शॉन टेट (RR) ने एरॉन फिंच (DD) को 2011 (जयपुर) के सीजन में 157.7 KMPH  की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.  

  • 5/5

आईपीएल के 13वें सीजन में सबसे तेज गेंद डालने को लेकर नोर्तजे को जोफ्रा आर्चर टक्कर दे रहे हैं. लेकिन तेजी के मामले में नोर्तजे उनसे बीस ठहर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नोर्तजे ने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है कि मैंने 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है. यह सुनकर अच्छा लग रहा है. मैं तेज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था.’ 

Advertisement
Advertisement