Advertisement

खेल

IPL की बेस्ट टीम में धोनी को बनाया गया कप्तान, गेल को नहीं मिली जगह

तरुण वर्मा
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • 1/7

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल-11 का कप्तान बनाया है.

  • 2/7

रोहित शर्मा और एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. धोनी की कप्तानी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी अगुवाई में तीन बार IPL का खिताब जीता है और चेन्नई लीग में जब भी खेली है प्लेऑफ में पहुंची है.

  • 3/7


Advertisement
  • 4/7

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर अपनी टीम का ऐलान किया. आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को सलामी जोड़ी के तौर पर चुना.

  • 5/7

नंबर-3 पर आकाश ने विराट कोहली को चुना है. मध्य क्रम सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स और धोनी के जिम्मे है. हरभजन सिंह और सुनील नरेन के रूप में दो स्पिनर टीम में हैं.

  • 6/7

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी आकाश ने भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को सौंपी है. आकाश ने गौतम गंभीर और आंद्रे रसेल को अतिरिक्त खिलाड़ियों के रूप में चुना है.

Advertisement
  • 7/7

आकाश चोपड़ा ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल-11: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), हरभजन सिंह, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement
Advertisement