Advertisement

खेल

क्रिस गेल को पंजाब की प्लेइंग XI में नहीं मिला मौका, ट्विटर पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

aajtak.in
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • 1/5

IPL 2020 का आगाज हो चुका है. रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

  • 2/5

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल का नाम नहीं होने से उनके तमाम फैंस बहुत निराश हुए. सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए. 
 

  • 3/5

किंग्स इलेवन पंजाब की कमान लोकेश राहुल के हाथों में है. राहुल पहली बार इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. क्रिस गेल अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने से फैंस नाराज हो गए. फैंस उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे.

Advertisement
  • 4/5

दिल्ली और पंजाब ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अब तक यह खिताब नहीं जीता है. दिल्ली की टीम बीते साल प्लेऑफ में गई थी जबकि पंजाब की टीम पहले ही बाहर हो गई थी.
 

  • 5/5

इस मैच से तीन खिलाड़ी आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं. पंजाब के लिए रवि बिश्नाई और शेल्डन कॉटरेल आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नोर्टजे आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे हैं. एनरिक को क्रिस वोक्स के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था.

Advertisement
Advertisement