Advertisement

खेल

इरफान पठान ने माना- इस साल IPL करा के ही रहेंगे सौरव गांगुली

तरुण वर्मा
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • 1/6

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होगा.

  • 2/6

इरफान पठान ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, 'मैंने पढ़ा है कि आईपीएल के आयोजन के लिए BCCI अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है.'

  • 3/6

पठान ने कहा, 'हर कोई इसे लेकर उत्साहित है. कई सारे लोग ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में भी बात कर रहे हैं. मुझे इसके ऑस्ट्रेलिया में होने पर संदेह हैं.'

Advertisement
  • 4/6

पठान ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में ये लोग खास तौर पर नियमों का पालन करते हैं. यहां तक कि अगर यह सबसे छोटा नियम है, तो फिर ठीक है.'

  • 5/6

पठान ने कहा, 'वे प्रत्येक स्थिति का मुआयना करते हैं. कुछ मैचों का एक साथ आयोजन, क्वारनटीन और यह सबकुछ बहुत मुश्किल लगता है.'

  • 6/6

पठान ने कहा, 'इस संदर्भ में, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से यह बयान आना कि आईपीएल का आयोजन होगा, ना केवल भारतीय क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी अच्छी खबर है. मैं इसे लेकर उत्साहित हूं.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement