Advertisement

खेल

वनडे में रनों की बरसात के साथ कीपिंग करेंगे राहुल, पंत की छुट्टी!

तरुण वर्मा
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/10

विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की 'नई खोज' केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाके के लिए तैयार हैं. विकेटकीपिंग संभालते ही राहुल में मानो रातोरात बदलाव आ गया.

  • 2/10

अब केएल राहुल का न सिर्फ खेलने का अंदाज बदल गया है, बल्कि अब वह टीम इंडिया के मैच जिताऊ खिलाड़ी भी बन गए हैं. सच तो यह है कि कीपिंग ग्लव्स हाथ आते ही वह बेहद खतरनाक बनकर उभरे हैं.

  • 3/10

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में लोकेश राहुल नंबर पांच पर बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. पिछले 6 वनडे मैचों में राहुल ने 350 रन बनाए हैं.

Advertisement
  • 4/10

राहुल ने अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला था. इस मैच में राहुल ने 9 चौकों और 2 छक्कों से सजी 112 रनों की पारी खेली थी.

  • 5/10

इनफॅार्म बल्लेबाज लोकेश राहुल ने न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 224 रन बनाए और 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीता. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 56, नाबाद 57, 27, 39 और 45 रनों की पारी खेली.

  • 6/10

राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के अलावा दो अर्धशतक के साथ 224 रन बनाकर टीम को 5-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
  • 7/10

राहुल अगर बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो ऋषभ पंत की वनडे से छुट्टी और भी लंबी हो सकती है.

  • 8/10

पंत पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे और फिर उसके बाद से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.

  • 9/10

पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था.

Advertisement
  • 10/10

पंत को बैंच पर ही बैठना पड़ा था. हालांकि टेस्ट सीरीज में मौका मिलने के बावजूद वह नाकाम रहे थे.

Advertisement
Advertisement