IPL-13 के 22वें मैच के समापन के बाद ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास ही है और पर्पल कैप भी दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा के पास है. आईपीएल में गुरुवार को सनाइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेले गए मैच में 69 रनों से हरा दिया.
राहुल हालांकि इस मैच में सिर्फ 11 रन ही बना पाए, लेकिन वह दूसरे स्थान पर काबिज फाफ डु प्लेसिस से अंतर बढ़ाने में कारगर रहे. राहुल के अब छह मैचों में 313 रन हो गए हैं.
राहुल के बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस हैं, जिनके नाम छह मैचों में 299 रन हैं. पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 281 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.
गेंदबाजों में रबाडा पांच मैचों में 12 विकेट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं. दूसरे और तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट हैं. बुमराह के नाम 11 विकेट हैं और बोल्ट के नाम 10 विकेट हैं.
अंकतालिका में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर काबिज है. उसके छह मैचों में आठ अंक हैं. दिल्ली दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है.