Advertisement

खेल

संगकारा ने माना- ब्रैडमैन के बाद दूसरा महान खिलाड़ी होगा ये भारतीय

तरुण वर्मा
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • 1/8

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुमार संगकारा के मुताबिक क्रिकेट की दुनिया में डॉन ब्रैडमैन के बाद विराट कोहली दूसरे महानतम खिलाड़ी बन सकते हैं.

  • 2/8

बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन को क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 99.94 का था. विराट कोहली की बात करें तो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में उनका औसत 50 से भी ज्यादा हैं. 

  • 3/8

कुमार संगकारा ने 'द आरके शो' में कहा कि सर डॉन ब्रैडमैन के बाद विराट कोहली दूसरे सबसे महान खिलाड़ी बन सकते हैं. कोहली में वह काबिलियत है.

Advertisement
  • 4/8

कुमार संगकारा ने कहा, 'विराट कोहली की फिटनेस बेहतरीन है. वह मानसिक और शारीरिक रूप से काफी मजबूत क्रिकेटर हैं. उनके पास जो टैलेंट है उससे वह डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे महान खिलाड़ी बन सकते हैं.'

  • 5/8

कुमार संगकारा ने कहा, 'मैंने आजतक जितने भी खिलाड़ी देखे उनमें कोहली सबसे शानदार हैं. मैदान पर कोहली अपने इमोशंस दिखाने से भी नहीं कतराते, जिससे वह काफी बेहतर बन जाते हैं.'

  • 6/8

संगकारा से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा था, 'कोहली सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं. उनकी रनों की उनकी भूख उन्हें महान बनाती है. मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे विराट कोहली के खिलाफ खेलने का मौका मिला.'

Advertisement
  • 7/8

विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 248 वनडे मैचों की 239 पारियों में 59.34 की औसत से 11867 रन बनाए हैं, जिसमें 43 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा. वनडे में कोहली के नाम 4 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 1 विकेट रहा है.

  • 8/8

कोहली ने अभी वनडे में 43 शतक लगाए हैं और सचिन के वनडे में शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी के लिए उन्हें केवल छह शतकों की जरूरत है. कोहली वनडे में 12,000 के आंकड़े से केवल 133 रन पीछे हैं. कोहली ने 86 टेस्ट मैचों में 53.62 की औसत से 7,240 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में कोहली के नाम 2794 रन दर्ज हैं. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement