श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारत नए साल का आगाज श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने ही मैचों की वनडे सीरीज से करेगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इनफॉर्म बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका नहीं दिया गया. मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था.
लेकिन मयंक अग्रवाल को एक भी वनडे में खेलने का मौका नहीं दिया गया. मयंक अग्रवाल की जगह केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर उतारा गया.
हैरानी वाली बात यह रही कि बिना कोई मैच खिलाए मयंक अग्रवाल को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. साफ है कि मयंक को प्रदर्शन के आधार पर टीम से बाहर नहीं किया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऐसे में उम्मीद थी कि मयंक को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जाएगा, लेकिन संजू सैमसन को बतौर ओपनर रखा गया.
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा, 'संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बैकअप ओपनर रखा गया है.' वहीं वनडे टीम में धवन और रोहित की वापसी से मयंक को जगह नहीं मिली. मयंक अग्रवाल ने लिस्ट ए में अब तक 50 से अधिक औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 3869 रन बनाए हैं तथा 13 शतक ठोके हैं.
कई का मानना है कि भारत में 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल बतौर ओपनर लंबी अवधि का विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि हो सकता है कि लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे धवन तब टीम में न हों.
इससे पहले मयंक अग्रवाल को चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल किया था. लेकिन, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वर्ल्ड कप में मयंक को ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के बाद अचानक ही टीम इंडिया में मौका दिया गया था. तब मयंक वर्ल्ड कप टीम के लिए संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं थे.
श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की T20 टीम:
शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम:
शिखर धवन, रोहित
शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ
पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव,
युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह