अपने क्लब और देश के लिए कठिन दौर में भी फुटबॉल के मैदान पर अपने फन का शानदार मुजाहिरा पेश करने वाले अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार प्रतिष्ठित बैलोन डी'ओर अवॉर्ड पर कब्जा कर लिया. पिछले सत्र में बार्सिलोना का प्रदर्शन औसत रहा, जबकि कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में ब्राजील ने अर्जेंटीना को हरा दिया. इसके बावजूद मेसी का प्रदर्शन 2019 में शानदार रहा.
मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2008, 2013, 2014, 2016 और 2017 में यह पुरस्कार हासिल किया था.
सोमवार को पेरिस में लियोनेल मेसी को बैलन डी'ओर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान सेरेमनी में फुटबॉल जगत की नामी हस्तियों ने शिरकत की.
इस साल 54 मैचों में 46 गोल किए और 17 असिस्ट किए, जबकि बार्सिलोना के लिए उन्होंने 44 मैचों में अकेले 41 गोल और 15 असिस्ट किए, जिसमें सात डबल्स और तीन हैट्रिक शामिल थे.
मजे की बात है कि मेसी और रोनाल्डो पिछले 12 वर्षों में 11 बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड के हकदार बने हैं. बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वाल्वरडे कह चुके हैं, 'मेसी का जवाब नहीं, हर बार जब उन्हें गेंद मिलती है, तो कुछ असाधारण लगता है.'